एनिमल फिल्म से तहलका मचाने वाले बॉबी देओल का क्रेज अब बहुत ज्यादा हो गया है. पहले उन्होंने बाबा निराला बनकर आश्रम शो से सबका दिल जीता. आज भी लोग उनको द्केहते ही जपनाम बोलते हैं. ऐसा ही फिर कुछ देखने को मिला जब बॉबी कानपुर शहर पहुंचे. बॉबी को देखने और एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिखा. उन्होंने ने भी कानपुरियों से खास अंदाज में बात की.
बॉबी देओल कानपूर में कहाँ पर आये थे?
आश्रम वेब सीरीज और एनिमल फिल्म में अबरार बनकर सबका दिल जीत चुके बॉबी देओल हर तरफ चर्चा में रह रहे हैं. उनकी बढ़ती पॉपुलेरिटी को देखते हुए कानपुर में एक प्राइवेट इवेंट के शो रूम उद्घाटन के लिए बुलाया गया था. वह यहाँ पर कानपूर के सबसे व्यस्त और मशहूर एरिये बिरहाना रोड पहुंचे थे. उनके पहुँचने से पहले ही पूरे एरिये में खबर फ़ैल गई थी.
इसी वजह से वहां पर हजारों लोग इकठ्ठा हो गए थे. जिसको जहाँ जगह मिल रही थी वह वहां पर खड़े होकर बॉबी की एक झलक पाने को बेताब नजर आया. अब उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहे हैं. जिसे कुछ लोकल रिपोर्ट्स ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे हैं. बॉबी को देख सब जप नामा चिल्लाने लगे और फिर अभिनेता ने भी जप नाम बोलकर सबका अभिवादन किया.
#BobbyDeol in #kanpur.@kuchhvishesh @inextlive pic.twitter.com/ww89I459Yn
— divyansh singh (@divyansh_live) February 22, 2024
बॉबी देओल अपकमिंग फिल्म
एनिमल फिल्म के बाद से बॉबी अब दो बड़ी साऊथ फिल्म में दिखेंगे. इसमें एक फिल्म ‘कांगुवा’ है. जिसमे वो साऊथ सुपरस्टार सूर्या के साथ दिखेंगे. इसके अलावा एक और साऊथ फिल्म क वह शूटिंग कर रहे हैं जिसमे उर्वशी रौतेला भी हैं. वहीं रणबीर कपूर की रामायण फिल्म कुम्भकरण का रोल ऑफर हुआ है.