Crakk Box office: दूसरे दिन कम हो गया विद्युत् और नोरा की फिल्म का कलेक्शन, पढ़ें कितनी गिरी कमाई

विद्युत् और नोरा पहली बार साथ आये हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं जब फिल्म रिलीज हुई तो पहले दिन शानदार शुरुआत मिली. लेकिन दूसरे दिन अचानक कमाई में आधी गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट से विद्युत् को परेशानी हो सकती है. जाहिर है वह इस फिल्म के प्रोड्यसूर भी हैं. आइये बताते हैं फिल्म ने दो दिन में कितनी कमाई की है.

क्रैक बॉक्स ऑफिस दूसरे दिन कितना रहा

आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रैक’ थिएटर्स में है. फिल्म को पहले दिन तो तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और 4:30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. लेकिन अब दूसरे दिन फिल्म की ककमे में गिरवाट आई है, इसकी वजह है पहले दिन फिल्म के टिकट काफी कम थे. सिनेमा लवर्स डे की वजह से फिल्म को बम्पर फायदा हुआ था,

लेकिन अब नार्मल दिन में फिल्म के रेट बढे होंगे, जिस वजह से कमाई में करीब दो करोड़ रवये की गिरावट देखने को मिली है. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन सवा 2 करोड़ रुपये ही रहा है. यानी 50% तक की गिरावट दर्ज हुई है. अब देखना होगा संडे को फिल्म के बिजनेस में किताना बदलाव देखने को मिलत है.

विद्युत् की फिल्म का बजट कितना है?

बात करें फिल्म की तो. इसमें विद्युत्, नोरा और अर्जुन रामपाल हैं. फिल्म को प्रोड्यूस भी विद्युत् ने किया है. यानी फिल्म का नुकसान भी उन्हें ही उठाना होगा. फिल्म का बजट तो करीब 35- 40 करोड़ रुपये बतया जा रहा है. ऐसे में इसको 50 करोड़ तक की कमाई करनी होगी. इसके साथ अर्तिकल 370 भी रिलीज हुई जिसे थोड़ा ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है.

Leave a Comment