फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अब अपना सबसे चर्चित रेस्टोरेंट मुंबई से बाहर भी खोलने जा रही हैं. वैसे तो शिल्पा मुंबई में कई रेस्टोरेंट की मालकिन हैं. लेकिन अब वह एक नए शहर में एंट्री करने का मन बना रही हैं. जाहिर है उनके कई मशहूर रेस्टोरेंट हैं जिसमे से एक काफी पॉपुलर है,. अब उसी रेस्टोरेंट की एक नई फ्रेंचाइज वह आईटी शहर में खोलने जा रही हैं. आइये बताते हैं आपको रेस्टोरेंट की डिटेल.
शिल्पा शेट्टी बैंगलोर में खोलेंगे बेस्टियन रेस्टोरेंट
जी हां मुंबई की सबसे पॉपुलर जगह जहां सारे फिल्म स्टार खाना खाने पहुँचते हैं. वह अब बैंगलोर में भी खुलने जा रहा है. शिल्पा अपने सबसे पॉपुलर रेस्टोरेंट को अब बैंगलोर में खोलने जा रही हैं. जिसकी तयारी पूरी हो चुकी है. अब रेस्टोरेंट बैंगलोर में खुलेगा और वहां के लोग भी स्पेशल डिश का मजा ले पाएंगे.
इस रेस्टोरेंट में शिल्पा की फेवरेट डिश भी मिलती हैं. अब बैंगलोर के लोग भी शिल्पा की फेवरेट डिशेस का स्वाद वहां बैठे चख पाएंगे. इस रेस्टोरेंट में अक्सर आपको फिल्म सेलिब्रिटी खाने खाते मिल जाएंगे. यह मुंबई की सबसे पॉपुलर फूड जॉइंट में से एक है. यही वजह है अब शिल्पा इस ब्रांड को अब दूसरे शहर में भी एक्सपैंड करने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Sunny Leone अब रेस्टुरेंट बिजनेस में उतरीं, मुंबई नहीं इस शहर में खोला पहला रेस्टोरेंट Chica Loca
कई बिजनेस की मालकिन हैं शिल्पा
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी न सिर्फ एक ऐक्ट्रेस और डांस शो की जज हैं. बल्कि वह एक सफल बिजनेवीमेन भी हैं. वह रेस्टोरेंट से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट तक की कंपनियां रन करती हैं. उनका अंदाज और अदा तो लोगों को दीवाना बनाती ही है. लेकिन बिजनेस माइंड भी देश भर के लोग देखते हैं.