सिनेमा हॉल्स में इन दिनों चार फ़िल्में चल रही हैं. जिसमे से दो पुरानी हैं और दो इसी शुक्रवार को रिलीज हुई हैं. फैन्स और जनता का प्यार सभी फिल्मों को मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है की, रितिक की फाइटर भी अभी एक महीने बाद भी चल रही है. जनता का प्यार भी फिल्म को मिल रहा है. तो आइये आपको बताते हैं संडे को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है और कौन सबसे आगे रहा.
संडे को 4 फिल्म की कितनी कमाई हुई
जी हां इन दिनों थिएटर में चार फिल्म चल रही हैं, इसमें दो अभी शुक्रवार 23 फरवरी को रिलीज हुई हैं. जिसमे एक विद्युत्, अर्जुन और नोरा की क्रैक फिल्म है. दूसरी है यामी गौतम की पोलिटिकल ड्रामा ‘आर्टिकल 370 “. इन दोनों ही फिल्मों को जनता का प्यार मिला और कमाई काफी शानदार रही. हालांकि यामी वाली फिल्म ज्यादा आगे चल रही.
शाहिद और कृति की फिल्म TBAUJ ने संडे को करीब 4 करोड़ का बिजनेस किया, क्रैक फिल्म ने 3 करोड़ और रितिक की फाइटर ने 1 करोड़ का. वहीं यामी की आर्टिकल 370 ने 10.65 करोड़ का कलेक्शन कर रेस में सबसे आगे रही. हालाँकि अभी तीन दिन में महज 25 करोड़ का बिजनेस हुआ है. लेकिन फाइटर तो एक महीने से चल रही है. यह दिलचस्प है की जनता अभी भी फिल्म को पसंद कर रही.
Boxoffice Early Estimates for Sunday :-
1. #Article370 ~ 9.5 cr net ( 1st Sun )
2. #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya ~ 3.75 cr net ( 3rd Sun )
3. #Crakk ~ 3 cr net ( 1st Sun )
4. #Fighter ~ 1 cr net ( 5th Sun ) @yamigautam @shahidkapoor @VidyutJammwal @iHrithik pic.twitter.com/8jFcSipBBf— CineHub (@Its_CineHub) February 25, 2024
शाहिद और कृति की फिल्म का कलेक्शन कितना हो गया?
बात करने फिल्मों की तो फाइटर का अब तक करीब 225 करोड़ का बिजनेस हो गया है. उधर शाहिद और कृति की TBAUJ ने भी अब तक 80 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. यानी इस साल भी फिल्मों को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है और पहली बड़ी फिल्म फाइटर रही है. अब आने वाले समय में कई बड़ी फिल्म आनी हैं जिनकी कमाई रिकॉर्ड बना सकती है.