मशहूर गजल गायक Pankaj Udhas का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.. जाने क्या हुआ था उनको

फिल्म इंडस्ट्री से एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. मशहूर गजल गायक पंकज उदास ने दुनिया को अलविदा कह दया है. इस खबर के सामने आते ही लोग हैरान रह गए और अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं. उनके फैन्स उनकी मशहूर गजलों के वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं- हमने नायब हीरा खो दिया. तो कोई दुःख प्रकट करते हुए भावुक हो रहा है. आइये बताते हैं उनको क्या हुआ था.

पंकज उदास का 72 की उम्र में हुआ निधन

चिट्ठी आई है और इश्क का नाम खुदाई जैसी शानदार और मशहूर गजल लिखने और गाने वाले पंकज उदास हमारे बीच अब नहीं हैं. उनकी गजलें सालों साल से सुनी जा रही हैं. हर उम्र के लोगों को उनकी गजल दिल में छू जाती है. उनके गुजर जाने की खबर उनकी बेटी ने सोशल मीडया के एक पोस्ट के जरिये दी है.

इस पोस्ट में लिखा- हमें यह बहुत दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि, आप सब के फेवरेट पंकज उदास एक लम्बी बीमारी से लड़ते हुए गुजर गए. अब इस पोस्ट पर लोगन की जमकर प्रतिक्रिया आ रही और लोग अपना दुःख प्रकट कर रहे. पंकज के यूँ गुजर जाने से उनके दोस्त और करीबी काफी हताश हैं. हर तरफ अब पंकज की पुरानी गजलें वायरल हो रही हैं.

पंकज उदास को क्या बिमारी थी?

गायक और गजल सिंगर पंकज उदास के अचानक यूँ जाने से हर कोई हैरान है. लेकिन उनको बिमारी क्या थी अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. बेटी के पोस्ट में यह जरूर जानकारी दी गई है की वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज हो रहा था. अब वह 72 की उम्र में अलविदा कह गए. फैन्स जानना चाह रहे हैं आखिर उनको हुआ क्या था.

Leave a Comment