जनऔषधि से सही हुई महिला ने PM को बताया भगवान, रंगोली बोली-हमे भी मोदी जी में भगवान दिखते हैं

आज प्रधानमंत्री मोदी के एक वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस वीडियो में वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं और अब हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. साथ ही जनऔषधि के जरिये बीमारी को दूर करने वाली एक महिला ने पीएम मोदी को अपना भगवान बताया जिसके बाद वह बिलकुल भावुल हो गए. वहीं इस बात का समर्थन करते हुए कंगना की बहन (Kangana sister) ने भी कहा-हां मुझे भी पीएम मोदी में भगवान नजर आते हैं.

कंगना ने की बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा-यह सही बात है, मैं भी यह कहना चाहूंगी कि, मुझे भी मोदी जी में भगवान दिखते हैं. यही नहीं बल्कि शायद हममें से कई लोगों को ऐसा लगता होगा।

कंगना की बहन ने कहा-हमे भी मोदी जी में भगवान दिखते हैं

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी आज दूसरे जनऔषधि दिवस पर लोगों से रूबरू हुए और इससे लाभ पाने वालों से बातचीत की. इस दौरान एक महिला जब अपनी बात बता रही थी तो उसको सुनकर पीएम काफी भावुक हो गए. इसके बाद उस महिला ने पीएम मोदी को अपना भगवान बताया और भावुक हो गई.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1236296299273695234

वहीं अब कंगना की बहन (Kangana sister) ने भी इस बात को स्वीकारते हुए ट्वीट किया और लिखा- वे कहते हैं कि दुनिया हमारी धारणा का प्रतिबिंब है, यह गलत नहीं होगा। अगर मैं कहूं कि, मुझे भी मोदी जी में भगवान दिखते हैं और हमारे आसपास कई लोगों को ही ऐसा लगता होगा.

रंगोली आगे कहती हैं -कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी ही माँ या अपने बच्चों पर भरोसा नहीं करते हैं और अपनी खुद की सनक और नकारात्मक प्रवृत्ति के छोटे से नरक में रहते हैं।

जनऔषधि दवाई से सही हुई महिला ने मोदी को बताया अपना ईश्वर

आज एक कार्यक्रम के दौरान जब पीएम मोदी लोगों से उनकी समस्याओं को सुन रहे थे. तो इस दौरान एक पीड़ित महिला ने अपनी समस्या बताई और दुःख साझा किया। दीपा शाह ने कहा कि 2011 में मुझे पैरालाइज हुआ था और मैं बोल नहीं पाती थी। जब मेरा इलाज चलता था तो मेरी दवाइयां बहुत महंगी आती थी। फिर आपकी जनऔषधि दवाई मिली और उन्हें खाना शुरू किया। वह आगे कहती हैं कि, दीपा ने बताया कि पहले मेरी दवाइयां पांच हजार की आती थी अब जनऔषधि केन्द्र से दवाइयां डेढ़ हजार में आने लगी। इससे तीन हजार रुपये बचने लगे तो मैं उससे फल-फ्रूट खाती हूं। उन्होंने कहा कि मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा लेकिन आपको ईश्वर के रूप में देखा है।

Leave a Comment