कबीर सिंह अभिनीत कियारा आडवाणी (Kiara advani) इन दिनों फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक बार फिर उनकी एक वेब सीरीज आई है जिसने आते ही हंगामा खड़ा कर दिया है. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘गिल्टी’ में कियारा मुख्य किरदार में हैं और इसके स्ट्रीमिंग होते ही अब मेकर्स पर बड़ी मुसीबत आ गई है.
दरअसल फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. इसके चलते फिल्म मेकर्स को क़ानूनी नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में फिल्म मेकर्स को नोटिस
गौरतलब है कि, कई बार फिल्मों में कुछ ऐसा दिखा दिया जाता है जो धर्म और किसी खास वर्ग को आहत करने का काम करता है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स के साथ ही किरदार निभा रहे अभिनेता और अभिनेत्री को इसकी वजह से मुसीबत उठानी पड़ जाती है.
तो अब कियारा अडवाणी (Kiara advani) अभिनीत वेब सीरीज ‘गिल्टी’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया है.अकाली दल के नेता व दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर, मेकर और नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. यही नहीं उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कानूनी नोटिस की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “नेटिफ्लिक्स, करण जौहर और रुची नरेन को कानूनी नोटिस भेज दिया है. नेट्फ्लिक्स पर आई फिल्म ‘गिलटी’ में जानबूझकर सिख धर्म मानने वालों की भावनाओं को आहत किया गया है. इसमें ‘ननकी’ नाम की छवि खराब करने की कोशिश की गई है.” ऐसे में अब इस फिल्म के स्ट्रीम होते ही यह एक बड़ी मुसीबत में आ गई है और फिल्म मेकर्स को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
फिल्म पर रोक न लगाए जाने पर करेंगे बड़ी करवाई
सिरसा इस फिल्म को देखने के बाद काफी आहत हुए हैं. उन्होंने फिल्म के मेकर्स को निट्स भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म में दिखाए गए दृश्यों और किरदार के नाम को लेकर काफी आक्रोश दिखाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में सभी प्रमुख समाचार चैनलों को भी मेंशन किया है. बता दें कि, उनके कानूनी नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी का नाम ‘ननकी’ रखा गया है. ‘ननकी’ स्मोकिंग करते, श’राब पीते, शा’रीरिक सबंध बनाते, ड्र’ग्स आदि में लिप्त दिखी है. जबकि ‘ननकी’ नाम सिख धर्म में बेहद सम्मान का विषय है. सिख इतिहास में इस नाम का अलग महत्व है. ऐसे में इस फिल्म पर रोक लगनी चाहिए इससे सिख धर्म के लोगों को आहत हुई है. ऐसा न करने पर वह आगे और बड़ी कार्रवाई करेंगे।