बॉलीवुड की पंगा गर्ल का फ़िल्मी करियर काफी डगमगाया हुआ है. वहीं अब लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उनके चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा भी तेज हो गई है, यही नहीं अब तो खुद कंगना ने भी चुनाव लड़ने का इशारा कर दिया है. यही नहीं दिलचस्प और हैरान करने वाली बात तो यह है कि, अक्षय कुमार भी अब ताल ठोंक सकते हैं. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
कंगना रनौत ने कहा- यह सही समय है
अक्सर उलटे फूलते ब्यान और राजनीतिक मामलों में खुलकर बोलने वालीं कंगना अब पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने के लिए राजी हैं. यह बात उन्होंने खुद हाल में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कह दी. कंगना टीवी 9 चॅनल के साथ बातचीत कर रही थीं, इस दौरान जब एंकर ने उनसे चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा तो अभिनेत्री ने दिलचस्प जवाब दिया.
कंगना ने कहा- देखिये देश की जनता ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सही समय है कि मैं भी उन्हें कुछ दे पाऊं. इसलिए सोच रही हूँ बाकि आगे देखा जाएगा. अब कंगना के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि, वह जरूर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर मैदान में आ सकती हैं, उनके हीमाचल के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. वही उनका गृह जिला भी है.
When I asked her whether she could take the political plunge and contest the upcoming Lok Sabha elections, this is what actor Kangana Ranaut told me 👇🏻 @KanganaTeam #News9GlobalSummit @News9Tweets https://t.co/MGPWUGBeqr
— Neha Khanna (@nehakhanna_07) February 27, 2024
अक्षय कुमार इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
वहीं उधर बात करें अक्षय की तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा उन्हें दिल्ली की चांदनी चौक सीट से मैदान में उतार सकती है, यह ख़बरें अब तेजी से वायरल हैं, अब देखना दिलचस्प होगा की क्या अक्षय कुमार अपनी फ़िल्मी करियर दांव पर लगाकर चुनावी मैदान में आएंगे. हालाँकि पिछले काफी समय से अक्षय की फिल्मों हिट नहीं हो पा रही हैं. लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप के बाद वह हो सकता है यह फैसला ले भी लें.