अक्षय कुमार साल 2020 में भी अपनी कई धमाकेदार फ़िल्में लेकर आ रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहले रिलीज को तैयार है ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) जोकि 24 मार्च को आ रही है. इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अक्षय का देशभक्ति से लबरेज किरदार देखने को मिलने वाला है. फिल्म में वह एक ATS अफसर के किरदार में हैं जिनके ऊपर मुंबई की हिफाजत करने की जिम्मेदारी है. वहीं फिल्म के प्रमोशन (Sooryavanshi) के दौरान अक्षय ने बताया कि, यह फिल्म आज के समाज को पूरी तरह से दर्शाती है.
वह कहते हैं कि, यह इत्तेफाक है लेकिन फिल्म में आज के समाज की स्थिति देखने को मिलेगी। जाहिर है फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद समझ आ गया था कि, इसमें मुंबई में हुई ह’मलों की कहानी को दिखाया गया है. वहीं दर्शक फिल्म देखने को काफी बेताब भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म में आज के समाज को दर्शाया गया है
अक्षय अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन (Sooryavanshi) में व्यस्त हैं. जाहिर है यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अक्षय से एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर सवाल पूछे गए जिसमे कहा कि, आज जब देश में धार्मिक आधार पर उथल-पुथल मची हुई है, ऐसे में क्या आपकी फिल्म और भी अहम हो जाती है. इस पर अक्षय ने कहा, ‘ये सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये हमने सोच-समझकर नहीं किया. लेकिन ये फिल्म आज के समाज को पूरी तरह दर्शाती है.’ इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर बने हैं, जिनका जिम्मा मुंबई की हिफाजत करने का है.
ऐसे में अब अक्षय एक बार फिर देशभक्ति में लीन होकर देश की हिफाजत करते नजर आने वाले हैं और बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।
अक्षय ने कहा मैं भारतीय होने पर विश्वास रखता हूं, किसी धर्म को नहीं मानता
फिल्म के प्रमोशन (Sooryavanshi promotion) के दौरान अक्षय ने एक इंरटव्यू में कहा, ‘मैं किसी धर्म में विश्वास नहीं रखता हूं. मैं सिर्फ भारतीय होने में विश्वास रखता हूं और यही बात मेरी आने वाली फिल्म में भी देखने को मिलेगी. इसके पीछे असल भावना एक भारतीय होने की है न कि पारसी, हिंदू या फिर मुस्लिम होने की, हम इसे धर्म के आधार पर नहीं देख रहे.’ वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.