शिवरात्रि के मौके पर हर कोई महादेव की भक्ति में झूमा हुआ है. हर तरफ भोले की गूंज सुनाई दे रही है. लेकिन भक्ति में जब चार चाँद और लग जाते हैं जब महादेव के जबरदस्त दिल को छू लेने वाले भजन और गाने बजते हैं. वैसे तो यूट्यूब पर आपको हजारों गाने महादेव के मिल जायेंगे. लेकिन इनमे कुछ हैं जिनको सुनने के बाद दिल को एक अलग सुकून मिलता है. आइये बताते हैं आपको पांच सबसे पॉपुलर और बेस्ट गाने.
Namo Namo
महादेव पर बने सबसे पॉपुलर गानों (5 Best Mahadev Songs) में सबसे ऊपर आता है ‘नमो नमो’ गाना, यह वैसे तो फिल्म केदारनाथ का गाना है, लेकिन जब जब आप इस गाने को सुनेगे तो महादेव जैसे आपके मन में प्रकट हो जाते हैं. बेहद खूबसूरत गाना और म्यूजिक जो दिल और दिमाग को छू जाता है और आप भी हर हर महादेव के जयकार लगाने लगते हैं. इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं. गाने को करीब 700 मिलियन बार सुना और देखा जा चूका है.
Mera Bhola Hai Bhandari
दूसरे नंबर पर आता है हंशराज रघुवंशी का गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ जिसको अब तक 300 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं, इस गाने की लिरिक्स और म्यूजिक आपके दिल को सीधा छू जाती हैं. गाने को सुनने के बाद अब महादेव की भक्ति में पूरी तरह से लींन हो जाते हैं..
Har Har Shambhu
तीसरे नंबर पर महादेव के सबसे पॉपुलर गानों में है ‘हर हर संभु’ जिसे अभिलापसा पांडे ने गाया है. गाने के बोल और म्यूजिक बहुत ही दमदार है जो आपके दिल और दिमाग में उतर जाती है और आप शंकर भगवान की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो जाते हैं. इस गाने को भी करीब 200 मिल्यन व्यूज मिले हैं.
https://youtu.be/aRoMeNr1mMQ
Laagi Lagan Shankara
भोलेनाथ पर बने भजन (5 Popular Mahadev Songs) और सबसे पॉपुलर गानों में ‘हंस राज रघुवंशी’ का एक और गाना ‘लागि लगन शंकर’ भी शामिल है. इसे भी करीब 300 मिलियन बार सिर्फ यूट्यूब पर सूना गया है. इस गाने को हंसराज और कोमल सकलानी ने मिलकर गाया है.
Deva Deva
भोलेनाथ पर बने बेस्ट गानों में से एक और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना है. इसका नाम है ‘देवा देवा’ यह गाना भी काफी शानदार और दिल को छू जाने वाला है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, गाने के सिंगर अरिजीत सिंह और जोनिता गाँधी हैं. इस गाने को भी करीब 115 मिलियन यूट्यूब व्यूज मिले हैं.