सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म’Yodha’ रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को जिस तरह का रिस्पॉस मिला था, अब फिल्म देखते ही पहले दिन हर कोई सिद्धार्थ के अंदाज का फैन बन गया है. पहले शो देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है. तो आइये आपको बताते हैं दर्शक और क्रिटिक्स फिल्म को लेकर क्या कह रहे और सबसे अच्छा क्या लगा.
क्रिटिक्स ने योद्धा फिल्म को दी कितनी रेटिंग?
डेब्यू डायरेक्टर सागर और पुष्कर की बनाई फिल्म ‘योद्धा’ रिलीज हो गई. फिल्म के सबसे प्रमुख किरदार सिद्धार्थ हैं जो एक योद्धा बनकर जलवा दिखा रहे हैं, पूरी फिल्म की खास बात भी सिद्धार्थ ही हैं. जो पहला रिव्यू सामने आ रहा है उसमे हर कोई सिद्धार्थ की जमकर तारीफ कर रहा है, लोग कह रहे फिल्म का एक्शन और सिद्धार्थ का धाकड़ अंदाज सबका दिल जीत लेगा.
#YodhaReview :- IMPACTFUL !
Ratings :- ⭐⭐⭐🌟A film where twists and turns, suspense, and action take center stage! The screenplay is excellent, especially the last 20 minutes before the interval, is a full paisa vasool moment !! @SidMalhotra has poured his soul into the… pic.twitter.com/k9l8zL6HoR
— CineHub (@Its_CineHub) March 15, 2024
क्रिटिक्स फिल्म को साढ़े 3 से लेकर 4.5 रेटिंग देते नजर आ रहे. हर कोई फिल्म के एक्शन की जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं राशि और दिशा की एक्टिंग भी सही बताई जा रही है. आम जनता कह रही- फिल्म को जरूर देखना चाहिए, अगर आप एक्शन लवर हैं तो फिल्म आपको जबरदस्त एंटरटेनमेंट देगी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन तो है लेकिन उसके साथ बहुत ही कनेक्टिंग स्टोरी है. जो दर्शकों को सीट से बांधे रखती है.
#YodhaReview interval- I expected a Masala Dialogue baazi action movie BUT its a thriller. More focus on story, some intense scenes, twists and Kadak action. Some patchwork is obvious but overall Bahut mast 👌 Bus 2nd half me ending land kare aur payoff mil jaye to… pic.twitter.com/1xBWtg4AB5
— badal: the cloud 🌩️ (@badal_bnftv) March 15, 2024
कोई भी ऐसा नहीं दिख रहा जो फिल्म को किसी भी एंगल से खराब बता रहा. यह फिल्म की सबसे अच्छी रिस्पॉन्स है जो आने वाले समय में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्यार के रूप में तब्दील होती नजर आएगी. जिस तरह के रिव्यू शुरुआती तौर पर मिल रहे हैं उसको देखकर लग रहा है फिल्म पहले दिन अच्छी ओपनिंग हासिल करेगी. एक ने लिखा- फिल्म में हर इमोशन हैं, एक्शन बम्पर, डायलॉग धांसू, स्क्रीनप्ले एंगेजिंग और एक्टिंग सुपर से भी ऊपर..
#YodhaReview: ★★★★#Yodha: 𝗔𝗱𝗿𝗲𝗻𝗮𝗹𝗶𝗻𝗲 𝗣𝘂𝗺𝗽𝗶𝗻𝗴 𝗧𝗵𝗿𝗶𝗹𝗹𝗲𝗿+𝗘𝗹𝗲𝗰𝘁𝗿𝗶𝗳𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗔𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 = 𝗠𝗮𝘀𝘀 𝗘𝗻𝘁𝗲𝗿𝘁𝗮𝗶𝗻𝗺𝗲𝗻𝘁!#SidharthMalhotra, takes you on a rollercoaster ride of emotions & excitement unlike any other. He excelled in jaw… pic.twitter.com/NtIQam5SVo
— 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗥 𝗟𝘂𝗻𝗸𝗮𝗱 (@rajatlunkad) March 15, 2024
योद्धा फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
बात करें फिल्म की तो इसकी एडवांस रिलीज से दो दिन पहले ही खोली गई थी. फिल्म के रिलीज तक करीब 45 हजार टिकट सेल हुए थे. यानि फिल्म की ओपनिंग करीब 10-13 करोड़ के बीच आ सकती है. हालांकि पॉजिटिव रिव्यू मिलने से फिल्म शनिवार और रविवार को काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस क्लेक्साहँ कर सकती है.