बेबाक अंदाज और खुलकर अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी अब राजनीतिक सफर शुरू करने वाली हैं. हाल में उन्होंने राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए बड़ा बयान दिया. दरअसल आज वह मुंबई में राहुल और प्रियंका के साथ भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हुई थीं. यह यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी और आज मुंबई में समाप्त हुई. इसी दौरान ऐक्ट्रेस ने कहा- आज देश को नफरत की बिमारी लग गई है.
स्वरा ने कहा- देश से नफरत की बिमारी हटानी है
जी हां अब स्वरा भास्कर भी राजनितिक मैदान में खुलकर उत्तर आई हैं. वैसे तो वह पहले भी पिछले भारत जोड़ो यात्रा में भी राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए यात्रा में चली थीं. लेकिन अब खबर है की वह भी चुनावी मैदान में आकर अपना जलवा दिखाएंगी. इसकी शुरुआत आज होने भारत जोड़ो पदयात्र में शामिल होकर कर दी है.
स्वरा ने राहुल और प्रियंका के साथ पैदल मार्च किया, इसके बाद मीडया से बातचीत करते हुए कहा- देश में कुछ नेता हैं जो सिर्फ अपने मन की बात करते रहते हैं. राहुल जी वो नेता हैं जो देश के जन जन की बात करते हैं और सभी से जाकर उनका दुःख दर्द सुनते और तकलीफ समझते हैं. यही नहीं स्वरा ने कहा- देश को पिछले दस साल में एक बिमारी लग गई है और वो बीमारी है- नफरत की. अब इसे मोहबब्त से मिटाया जाएगा और यह बहुत जरुरी है.
"देश 'मोहब्बत' की वजह से बना है, न कि 'नफ़रत' की वजह से"
◆ जन न्याय पदयात्रा में शामिल होने पहुंची स्वरा भास्कर ने कहा#JanNyayPadyatra | #swarabhasker | Jan Nyay Padyatra | @ReallySwara pic.twitter.com/H4TaP9LRzq
— News24 (@news24tvchannel) March 17, 2024
स्वरा ने कहा- नफरत की वजह से हमारा देश पीछे चला गया
यही नहीं पदयात्रा के दौरान राहुल और प्रियंका के साथ पैदल चलते हुए उन्होंने भी अपनी बात रखी. स्वरा ने कहा- जो पिछले दस साल में हर तरफ नफरत का माहौल बनाया गया और नफरत फैलाई गई उससे देश काफी पीछे चल गया है. यह देश हमेशा से मोहब्बत का था और रहेगा. इस बार नफरत हारेगी और ,मोहब्बत जीतेगी.