रितिक रोशन और दीपका की फिल्म फाइटर अब ओटीटी पर भी रिकॉर्ड बना रही है. एक हफ्ते में ही फिल्म को दुनिया भर के दर्शक पसंद का रहे हैं और इतनी देख ली की रिकॉर्ड बन गया है. जी हां फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर एक हफ्ते पहले आई थी. अब एक वीक में ही फिल्म दुनिया भर में 3 नंबर पर ट्रेंड कर रही है. आइये आपको बताते हैं और क्या रिकॉर्ड बना है.
फाइटर फिल्म को कितने लाख लोगों ने नेटफ्लिक्स पर देख लिया?
आपको बता दें, फाइटर फिल्म 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई थी. अब एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म दुनिया भर के देशों में देखी जा रही है. यह अब तक की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई जो नॉन हिंदी फिल्म थी. फिल्म अलग लाग देशों में पसंद की जा रही जिसकी वजह से यह लगातर टॉप 3 में ट्रेंड कर रही है.
वहीं बात करें व्यूज की तो फिल्म को अब तक करीब 6 मिलियन यानी 60 लाख लोगों ने देख लिया है. अभी तो यह शुरुआत है. यानी आने वाले समय में फिल्म सबको पछाड़ते हुए नेटफ्लिक्स पर देखि जानी वाली सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी. अभी तक यह रिकॉर्ड जवान और RRR के नाम है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है रितिक का क्रेज दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.
#Fighter is the THIRD most-watched non-English film on Netflix globally in the week ending 24 March with 5.9M views.
Directed by #SiddharthAnand and starring #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone, #AnilKapoor and #RishabhSawhney, the aviation action-thriller is trending in TWENTY-TWO… https://t.co/nBgky9R5e0 pic.twitter.com/eoOtaoOpXF
— Cinemania (@CinemaniaIndia) March 26, 2024
फाईटर लाइफटाइम इण्डिया बॉक्स ऑफिस
बात करें फाइटर फिल्म की तो इसे सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था. जो पठान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर बनाकर दुनिया में अपना जलवा दिखा चुके हैं. फिल्म ने हिंदी में करीब 245 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 340 करोड़ पहुंचा था, फिल्म में रितिक, दीपका, अनिल कपूर, आशुतोष राणा, करण ग्रोवर समेत अन्य दिग्गज एक्टर्स नजर आये थे.