कंगना रनौत के फ़िल्मी करियर का डब्बा गोल होने के बाद अब वह राजनीतिक सफर पर निकल चुकी हैं. उनको भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है. टिकट मिलते ही कंगना का बयान और उनके पुराने बयान ने हलचल बढ़ा दी है. लोग जकर अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनके आजादी पर दिए शर्मनाक बयान से लेकर सेक्स पर बेशर्म अंदाज बयान करने वाले वीडियो वायरल हो गए हैं.
कंगना को टिकट मिलते ही लोगों ने बनाया उनका मजाक
जी हां कंगना को टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया की जनता दो भाग में बंटी नजर आ रही है. एक तरफ कई सारे लोग कंगना के पुराने बयान शेयर करते हुए जमकर आलोचना कर रहे. तो दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें नए सफर पर जाने के लिए बधाई भी दे रहे. लेकिन सबसे ज्यादा उनके पुराने बयानों को लेकर लोग ट्रोल कर रहे.
BJP gives ticket to #KanganaRanaut
She’ll be fighting loksabha elections from Mandi,HPHer qualifications:
-Calling Mumbai- POK
-Labelling farmers as Khalista@nis
-Claiming India got independence in 2014
-Making propaganda films
-Spreading fake news
-And above all, Modi bhakti.… pic.twitter.com/txBpmv4Hxy— Avishek Goyal (@AG_knocks) March 24, 2024
जाहिर है कंगना ने कुछ समय पहले- आजादी पर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा था- असल में आजादी तो हमें 2014 के बाद मिली है. तो अब इस बयान पर लोग तंज कस्ते हुए कह रहे- अब कंगना चुनाव हार जाएँगी, क्योंकि उन्हें तो अजड़ाई 2014 में मिली. तो उनके वोटर तो अभी 10 साल के ही हुए हैं.
कंगना जी आप तो जीत ही नही सकती, आपको तो आजादी ही 2014 के बाद मिली है अभी तो आपके वोटर ही 18 साल के नही हुए हैं 10 साल के हुए है…
😂😂#Boycott_Casteist_Kangana pic.twitter.com/cxqavYQzKA— Vikas Bansal (@INCBANSAL) March 26, 2024
एक ने लिखा- स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के लिए इन्हे रिवार्ड मिला है भाजपा से. इस तरह के जो बयान दे उसको टिकट देने से पहले भाजपा को सोचना चाहिए था. तो वहीं कंगना के एक भद्दा और शर्मनाक बयान भी वायरल है जिसमे वह कहती हैं- सेक्स हर इंसान की जरुरत है. इसे कर लेना चाइये, इसमें इतना ऑब्सेस्ड होने की जरुरत नहीं. जब मन करे तो कर लो.. अब उनका यह बयान शेयर कर लोग कह रहे- देखो कितनी संस्कारी हैं.
Truthful #Sanskari aise hote hain…Sun leejiye!!! 🤑#RunOut #Kangana #KanganaRanaut pic.twitter.com/prUPwK0swk
— 𝐒𝐢𝐝𝐝 (@sidd_sharma01) March 26, 2024
जब मंडी में लोग बाढ़ से झुज रहे थे तब कंगना मदद करने नहीं आई- विक्रामिदत्य
उधर कंगना का विरोध उनके ही गृह क्षेत्र मंडी में भी हो रहा है. आम लोगों के साथ ही नेता भी कह रहे- जब अभी हिमाचल में आपदा आई लोग बाढ़ से परेशां हुए घर बाह गए, तब कंगना यहाँ के लोगों की कितनी मदद करने आई थीं. उनको जनता वोट नहीं देगी. सिर्फ कांग्रेस को ही लोग अपना अमानते हैं और उसी कैंडिडेट को वोट देंगे, यह बात विक्रमादित्य ने कही है जो हिमाचल के बड़े नेता हैं.