बॉबी देओल इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एनिमल फिल्म में निगेटिव रोल से धूम मचाने के बाद अब उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं. इसी बीच अब उनकी एक और बड़ी फिल्म में एंट्री हो गई है जो की यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स है. जी हां अब बॉबी देओल लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आएंगे. आइये बताते हैं आपको इस फिल्म की खास डिटेल.
आलिया की फिल्म में हुई बॉबी देओल की एंट्री
जी हां रणबीर के साथ दो दो हाथ कर चुके बॉबी देओल अब आलिया भट्ट से भिड़ने को तैयार हैं. खबर आई है की आदित्य चोपड़ा ने अपनी अगली बड़ी लेडी स्पाई यूनिवर्स फिल्म के लिए बॉबी को कास्ट कर लिया है. इस फिल्म में भी उनको विलेन का रोल दिया गया है. जो की आलिया और शर्वरी से भिड़ेगा.
जाहिर है आदित्य अब यशराज फिल्म्स के बैनर में स्पाई यूनिवर्स को काफी बड़ा बनाना चाह रहे हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने आलिया की फिल्म में बॉबी की एंट्री करा दी है. क्योंकि एनिमल फिल्म के बाद से बॉबी का क्रेज एक अलग लेवल पर जा चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा बॉबी इस फिल्म से दर्शकों का कितना आदिल जीत पाते हैं. वैसे तो बॉबी के पास अब तीन चार बड़ी फिल्म लाइनअप में हैं.
BIG NEWS!! #BobbyDeol joins the YRF SPY UNIVERSE…
Bobby will play the VILLAIN in #AliaBhatt and #Sharvari starrer next spy thriller, to be directed by #TheRailwayMen fame Shiv Rawail.. The 7th @yrf spy movie goes on floors later this year, targeting a 2025 theatrical release! pic.twitter.com/7kfkakMlzl
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) March 28, 2024
लेडी स्पाई यूनिवर्स फिल्म की रिलीज डेट और डायरेक्टर
बता दें, वार, पठान, टाइगर के बाद अब आदित्य चोपड़ा लेडी स्टार्स के साथ धांसू स्पाई यूनिवर्स फिल्म बना रहे हैं. हालांकि अभी इसका टाइटल नहीं डिसाइड हुआ है और न इसका खुलासा हुआ. लेकिन उधर फिल्म में आलिया के साथ शर्वरी वघ और अब बॉबी देओल आ गए हैं. फिल्म को शिव रवैल बना रहे हैं. यह इस साल के एन्ड में क्रिसमस पर या नए साल पर जनवरी में रिलीज हो सकती है. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जायेगी.