ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी फिर से चुनावी मैदान में हैं. इस बार भी वह मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं. अब चुनाव नजदीक आ गए हैं, तो वह जनता के बीच जाना शुरू कर चुकी हैं. आज उनका एक वीडियो जमकर सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह कुछ नखरे दिखाती नजर आ रही हैं. तो आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला जब हेमा छोटी कार देखकर भड़क गई और फिर बड़ी कार की डिमांड की.
हेमा मालिनी ने छोटी कार में बैठने से किया इंकार
दरअसल आज हेमा मालिनी मथुरा के एक क्षेत्र में रैली करने के लिए पहुंची हुई थीं. इस दौरान जब उनका हैलीकॉप्टर उतरा तो वहां कार्यकरता और अन्य लोग सांगत के लिए आ गए. वह उतरकर आगे बढ़ीं और सबसे मिलने के बाद जब रैली में जाने के लिए कार देखी तो भड़क गई. उन्होंने कहा- अरे यह इतनी छोटी कार.. इसमें मैं नहीं बैठूंगी.
हेलीकॉप्टर से आई, बडी गाडी में बैठने की जिद और 5 km से ज्यादा ट्रेवलिंग और रोड शो नहीं करने पर वापस चले जाने की धमकी
इन्हे मथुरा की जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना था, आगे भी यही से टिकट मिला है
जो खुद को तकलीफ नहीं दे सकती वो आपके दुख-तकलीफों को क्या दूर करेंगी#HemaMalini #BJP pic.twitter.com/d0sPSKJDSA— Sacchai Tak (@SacchaiTak) April 4, 2024
उनके नखरे दिखाते ही कार्यकर्त्ता घबरा गये फिर जल्दी जल्दी दूसरी गाडी फॉर्च्यूनर आई. इसको देखकर हेमा ने कहा- हां यह ठीक है फिर उसके अंदर बैठने चली तो सीट आगे रहने को लेकर नाटक किया और ड्राइवर को डांटा. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है जिसपर जनता गुस्सा जाहिर कर रही है. हर कोई हेमा पर तंज कस रहा. तो कोई कह रहा- आपको गेहूं काटने जाने के लिए बड़ी कार की क्या जरुरत है. अब यह वीडियो अभी का है या पहले का यह साफ नहीं है, लेकिन जमकर वायरल हो रहा है.
बड़ी खबर: हेलीकॉप्टर से उतरते ही दिलावर खां (धर्मेंद्र) की पत्नी आयशा बेगम उर्फ हेमा मालिनी द्वारा गेंहू काटने जाने के लिए छोटी गाड़ी में बैठने से किया इंकार,फार्च्यूनर गाड़ी में बैठने के लिए अड़ी..
कार्यकर्ता को सीट पीछे करने के लिये भी धमकाया pic.twitter.com/zrY02ZptAF
— Kunal Shukla (@kunal492001) April 4, 2024
हेमा मालिनी का गेहू काटने वाला फोटो हुआ था वायरल
आपको याद होगा, पिछले लोकसभा चुनाव में हेमा किसानों के प्रति हमदर्दी दिखाने के लिए एक खेत में पहुंची थीं. यहाँ पर उन्होंने हासिये से गेहूं काटते हुए फोटो खिंचवाई थी. यह आज तक उनका पीछा नहीं छोड़ती है और लोग फिल्म की एक्टिंग की तरह इसे भी देखते हैं और आलोचना करते हैं. अब जब उन्होंने आज फिर छोटी गाडी में बैठने से इंकार किया तो लोग वही बात दोहरा रहे.