करीना कृति और तब्बू ने एयर होस्टेस बनकर सबको एंटरटेनमेंट का भारी डोज दिया है. जनता भी जमकर फ़िल्म को देखने पहुँच रही जिससे फिल्म का बॉक्स ऑफिस राकेट की तरह उड़ता जा रहा है. कुरी की पेटी लोगों ने एकदम कस के बांध ली है और 9 दिन में फिल्म ने बम्पर कमाई कर सबको हैरान कर दिया, आइये आपको बताते हैं फिल्म का बिजनेस कितना हो गया है.
क्रू बॉक्स ऑफिस सेकेण्ड वीक
जी हां राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी और एकता और अनिल कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म क्रू का जलवा दूसरे वीक में भी जारी है. फिल्म ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया और साथ में झोली भरके कमाई भी कर ली है. दूसरे हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में और उछाल दर्ज हुआ है जबसे एक पर एक टिकर फ्री का ऑफर शुरू हुआ.
फिल्म ने अब सेकेण्ड वीक में फ्राइडे और सैटरडे को 3.85 और 5.40 करोड़ की कमाई दर्ज की है. अब शैतान फिल्म का कम कलेक्शन हुआ और इधर कृ का बढ़ गया है. इस तरह से अब फिल्म ने कुल 9 दिन में करीब 60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. यानी यह फिल्म अभी आराम से एक दो हफ्ते और चल सकती है और 75-80 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर लेगी.
#Crew emerges a HIT… Biz shoots up on [second] Sat, a strong number on Sun will help it cross ₹ 60 cr mark… The Sat jump is *without* #Buy1Get1 free ticket incentive, a clear indicator that it has found acceptance from its target audience.
[Week 2] Fri 3.85 cr, Sat 5.40 cr.… pic.twitter.com/jueLmlmk2b
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2024
एक पर एक टिकट ऑफर ने जनता को लुभाया
आपको बता दें, पिछले कुछ समय में हर फिल्म पर एक पर एक टिकट फ्री का ऑफर मेकर्स शुरू करते हैं. इसका कई फिल्मों को जमकर प्रॉफिट होता है. जो अब क्रू फिल्म के साथ भी होता नजर आ रहा. उधर इससे पहले फुकरे और तेरी बातों में उलझा जिया के टाइम भी यह ऑफर आने पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल दर्ज हुआ था. यानी यह ट्रेंड अब सक्सेस की ट्रिक बन गया है.