बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के अच्छे दिन नहीं आ पा रहे हैं. वह लगातार एक के बाद एक फ्लॉप का सामना कर रहे हैं, अब ईद के मौके पर उनकी मेगा बजट फिल्म आई जिसकी अब पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘बड़े मिया छोटे मिया’ फिल्म की जिसको लेकर काफी नेगेटिविटी देखने को मिली. एडवांस बुकिंग भी बहुत कम हुई जो अब बॉक्स ऑफिस की धीमी शुरुआत में दिख रही है.
बड़े मिया छोटे मिया फर्स्ट दे कलेक्शन कितना हुआ
अक्षय और टाइगर की फिल्म जिसे दिग्गज डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने डायरेक्ट किया. वो फिल्म दर्शकों को उस हिसाब से एंटरटेन नहीं कर पाई है. गजब की मार्केटिंग, शानदार स्टार कास्ट, बड़ा बजट, धांसू एक्शन के बाद भी फिल्म का डब्बा गोल होता नजर आ रहा है. अक्षय के डूबते करियर की वजह से अब प्रोड्यूसर का भारी नुकसान हो गया है.
Day 1 WW Gross – ₹ 36.33 cr ( Inc Paid Previews) #BadeMiyanChoteMiyan pic.twitter.com/sfxSAlmL1b
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 12, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 37 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. यानी नेट कलेक्शन महज 28 करोड़ के आसपास रहा है. जोकि इतने बड़े बजट की फिल्म के हिसाब से वो भी वर्ल्डवाइड बहुत कम है. ग्रॉस कलेक्शन का मतलब होता है टेक्स के साथ वाली कमाई का नंबर. यानि इतनी धीमी शुरुआत यह अंदेशा कर रही है फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही बोल जायेगी.
#ChennaiExpress 33.12 cr nett (2013)#Sultan 36.54 cr (2016)#BMCM 15.50 cr#Maidaan 5 cr
After 11 years two DISASTERS MASSIVE Eid releases combined collect 20.50 crore nett! #Cirkus / #Adipurush / #BMCM #3D sunglasses/ can’t keep calm 🔥🔥🔥 should go to small town… https://t.co/Ml4gAkfHNR pic.twitter.com/K8D2a2xj8R
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 12, 2024
BMCM First Day India Collection
बात करें इण्डिया में फिल्म की कमाई की तो यह महज 14 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. यानी बड़ा बजट, बड़े सुपरस्टार्स और दिगज डायरेक्टर भी मिलकर अक्षय के डूबते करियर को बचाने में असफल नजर आ रहे हैं, मंडे से फिल्म की असली कमाई और दर्शकों में क्रेज पता चलेगा. खबरों की माने तो फिल्म का बजट करीब 325 करोड़ है. यानि इसे हिट होने के लिए ही कम से कम 350 करोड़ की कमाई करनी होगी. जो नामुमकिन लग रही.