पंगा गर्ल कंगना चुनावी मैदान में जोर शोर से लगी हैं. जगह जगह घूम घूमकर प्रचार करने के साथ ही रैली और सभाएं भी कर रही हैं. उनको जनता का ज्यादा समर्थन मिल रहा है या नहीं यह तो नतीजी ही बताएंगे, लेकिन लगातार हो रही आलोचना से वह अब भावुक और गुस्सा हो गई हैं. यह बात हाल में उनके एक बयान से पता चल रही जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कंगना ने कहा- रजनीति एक भाव है यह किसी में भी आ सकता है
जी हां फ़िल्मी करियर डूबने के बाद अब सियासी सफर पर निकलीं कंगना अपने चुनाव क्षेत्र मंडी में प्रचार प्रसार करती नजर आ रही हैं. वह भाजपा के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं का साथ लेकर लगातार अपने अंदाज में जनता से मिल रही हैं. इस बीच उनका एक भावुक अंदाज देखने को मिला.
दरअसल वह एक साथ भावुक और गुस्सा दोनों नजर आई. इस वीडियो को कंगना ने भी शेयर किया है जिसमे वह हिमाचली ड्रेस पहने दिख रही हैं. इसमें वह कह रही हैं- लोग कह रहे मुझे राजनीति नहीं आती, मैं पॉलिटिक्स में कुछ नहीं कर पाउंगी, यहाँ लोग जनता की सेवा करने के लिए आते हैं. तो मैं उन लोगों को बताना चाहती हूँ, राजनीति एक भाव है, वो बच्चे से लेकर महिला किसी में भी आ सकता है. बाकि मैं चार जून के बाद बचेंगी उन लोगों को जो आलोचना कर रहे.
एक महिला को आगे बढ़ते देखना संकुचित मानसिकता वालों को रास नहीं आ रहा। pic.twitter.com/OrIRbEgvhP
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 11, 2024
विवादित बयानों की वजह से आलोचना झेल रही कंगना
बता दें, कंगना के चुनाव में उत्तरते ही उनके पुराने वीडियो और ट्वीट वायरल होने लगे हैं. इसमें एक ट्वीट शेयर हो रहा है जिसमे वो होटल में खाना खाती दिख रही थीं. इसमें एक लाल कलर का कुछ मांस जैसा नजर आ रहा, जिसे लोग बीफ बता रहे. इसको लकर लगातार कंगना की आलोचना हो रही. जिसपर कंगना ने एक सभा के दौरान रिएक्ट किया और कहा इन लोगों के पास सबूत नहीं हैं, बस आरोप लगाए जा रहे हैं.