अक्षय कुमार का फ़िल्मी करियर भी अब कंगना की तरह डूबता जा रहा है. अब उनकी सबसे बड़ी फिल्म जिसका बजट ही सबसे ज्यादा है वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही हाफने लगी है. फिल्म का क्रेज लोगों में बिलकुल कम है जिसकी वजह से प्रोड्यसूर को अब कई करोड़ का नुकसान होता नजर आ रहा. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कम कमाई की जिसको देखकर फिल्म के डूबने की आशंका तेज हो गई है.
बड़े मिया छोटे मिया फिल्म दूसरे दिन बोल गई
इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर का साथ मिलने और सबसे बड़े एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के सहारे के बाद भी अक्षय की फिल्म डूब रही है. पूरा जोर लगाने के बाद भी फिल्म बड़ी मुश्किल से दो दिन में हाफने लगी है. पहले दिन जहाँ इण्डिया में महज 16 करोड़ की ओपनिंग मिली. तो दूसरे दिन कमाई आधी से भी कम हो गई.
जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, BMCM फिल्म का दूसरे दिन महज 8-9 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. यानी फिल्म अब मंडे से बहुत बुरी तरह से सफर करने वाली है. यह पहली ईद है जब किसी फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय ने अब 8वीं फ्लॉप देकर रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.
2 days worldwide gross – 55.14 crores#AkshayKumar #TigerShroff pic.twitter.com/TVjhm6vajy
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) April 13, 2024
बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का बजट, वर्ल्डवाइड कलेक्शन और स्टार कास्ट
बता दें, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बेहद कम हो रहा है. पहले दिन यह महज 27 करोड़ नेट कलेक्शन हुआ था. दूसरे दिन यह गिरकर 19 करोड़ तक आ गया है. वहीं ग्रॉस कलेक्शन यानी टैक्स मिलाकर यह दूसरे दिन का 25 करोड़ हुआ है. यानि देश के साथ विदेश में भी फिल्म का बंटाधार हो गया है. इस तरह से दो दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन यानी टैक्स मिलाकर कुल 55 करोड़ पहुंचा है. नेट कलेक्शन करीब 28 करोड़ ही होगा.
खबरों की माने तो, फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये था. जिसमे शानदार लोकेशन, हाई वीएफएक्स और बड़ी स्टार कास्ट की फीस शामिल है. फिल्म में अक्षय, टाइगर ने काफी ज्यादा फीस ली है जो हैरान कर देती है. उधर सोनाक्षी, अलाया, मानुषी और स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म को दर्शक देखने नहीं जा रहे.