ईद के मौके पर इस बार अजय देवगन भी किस्मत आजमाने आये. फिल्म में उनका एक दमदार रोल देखने को मिला है. वह फुटबॉल कोच के रूप में काफी धांसू लगे हैं और कहानी भी काफी एंगेजिंग और शानदार बताई जा रही. लेकिन छुट्टी और त्योहार के मौके पर जनता एंटरटेनमेंट की तलाश में रहती है. जिसमे मसाला एक्शन और धांसू फाइट सीक्वेंस हो. मैदान में वो नहीं है, यही वजह है फिल्म का दो दिन का कलेक्शन बेहद कम हुआ है.
Maidaan Box Office दो दिन में कितना हुआ?
बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड और अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैदान’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला. रिव्यू से लेकर आम जनता तक ने इसे सराहा. लेकिन फिल्म स्लो और एक स्पोर्ट्स बायोपिक है जिसकी वजह से उतना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही. पहले दिन फिल्म ने करीब 6 करोड़ का इण्डिया में बिजनेस किया था.
तो अब दूसरे दिन शनिवार को कमाई और कम हो गई. सैटरडे को फिल्म ने महज 3 करोड़ के करीब ही कमाया है. इस तरह से दो दिन में फिल्म का इण्डिया कलेक्शन महज 10 करोड़ के करीब पहुंचा है. यह नेट कलेक्शन है, वहीं बात करें वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की तो यह दो दिन में करीब 22 करोड़ तक हुआ है. जोकि बहुत कम है. अब देखना होगा लॉन्ग रन में फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.
#Maidaan Box Office Collection:
🌍 Worldwide: ₹10.4 Cr
🇮🇳 India Net: ₹7.1 Cr
🇮🇳 India Gross: ₹8.4 Cr
🌏 Overseas: ₹2 Cr #AjayDevgn #MaidaanReview pic.twitter.com/7mHI0c2Vt6— Indian Box Office (@TradeBOC) April 12, 2024
Maidaan Movie Budget Or Star Cast
बात करें फिल्म की, तो इसका बजट करीब 50-70 करोड़ के बीच है. यानि फिल्म को 85 करोड़ तक कमाने होंगे तब यह हिट या सुपरहिट कैटेगरी में आएगी. फिल्म एक रियल फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है. जिसे अजय ने निभाया है. अब्दुल इंडियन टीम को इतिहास रचने वाला मैच जिताया था. फिल्म में उनके साथ ज्योतिका और गजराज राव भी हैं.