अजय देवगन की फिल्म मैदान एक स्पोर्ट ड्रामा होने के बाद भी जनता को थिएटर तक खींचकर ला रही है. फिल्म छोटे बजट में बनी है और ठीक ठाक परफॉर्म कर रही. जाहिर है यह फिल्म इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बनी है. इस किरदार को अजय ने प्ले किया है. फिल्म का तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है जो ठीक नजर आ रहा.
Maidaan Box Office तीन दिन में कितना हुआ?
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मैदान का ट्रेलर और गाने तो काफी एंगेजिंग थे. फिल्म ईद के मौके पर आई है और दर्शकों को इस बार दो ऑप्शन मिले. जाहिर है ईद वाले दिन ही मैदान और बड़े मिया छोटे मिया दोनों रिलीज हुई हैं. अक्षय की फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और कमाई बेहद कम हो रही.
उस हिसाब से अजय देवगन की फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही. फिल्म ने पहले तीन दिन में ठीक परफॉर्म किया है. पहले दिन 7.25, दूसरे दिन 2.8 और तीसरे दिन कमाई बढ़कर 5.65 करोड़ तक पहुँच गई. यानि फिल्म का जलवा अब बढ़ रहा है. यह उछाल एक पर एक फ्री टिकट ऑफर की वजह से भी देखने को मिला है. अब देखना होगा संडे को क्या फिल्म का बिजनेस और ज्यादा होता है.
#Maidaan finally witnesses an upward trend on Day 3, mainly at urban centres… Although the 3-day total is extremely low, what’s heartening is the positive trend… If Day 3 is higher than Day 1 [#Eid], there’s hope that it will remain on crease in the coming days.
Wed previews +… pic.twitter.com/IJNJcwB8Qj
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2024
मैदान फिल्म स्टार कास्ट और बजट
बात करें फिल्म की तो इसमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और गजराज राव भी जलवा दिखा रहे हैं. तो वहीं फुटबॉल टीम के लिए जो प्लेयर लिए गए हैं वो भी एक्टर्स हैं. कोई ड्रामा और थियेटर का है, तो कोई छोटे एक्टर्स. लेकिन सभी ने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म का बजट करीब 45-60 करोड़ के बीच बताया जा रहा है.