अक्षय की फिल्म का हुआ बुरा हाल, अब मेकर्स जनता को दे रहे टिकट पर बम्पर ऑफर.. जाने क्या तोहफा मिल रहा

अक्षय कुमार की पिछले कुछ साल में आई 8 से ज्यादा फिल्म भयानक फ्लॉप हो चुकी हैं. अब वह एक्शन अंदाज में वापस आये, लेकिन ऐसा लग रहा है जनता अब उनकी फ़िल्में देखने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती ही नहीं है. यह बात हालिया रिलीज फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लग रहा है. कमाई इतनी कम हो रही की मेकर्स को एक के बाद एक टिकट पर ऑफर देने पड़ रहे.

बड़े मिया छोटे मिया फिल्म की टिकट पर क्या ऑफर मिल रहा?

जी हां अली अब्बस जफ़र के निर्देशन में बनी मेगा बजट फिल्म बड़े मिया छोटे मिया दर्शकों को थिएटर में लाने में असफल साबित हो रही. फिल्म ने चार दिन में महज 50 करोड़ के करीब ही पहुंची है. यह बहुत कम है. बड़े सुपरस्टर, एक्शन और हाई वीएफएक्स वाली फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद थी. लेकिन अब महज 44 करोड़ ही कमाई हो पाई है.

ऐसे में अब मेकर्स ने फिर से एक नया ऑफर शुरू किया है. अभी बोगो ऑफर था. जिसमे एक पर एक फ्री टिकट मिल रही थी. तो अब 127 रुपये में टिकट का ऑफर शुरू किया है. अब देखना होगा इस ऑफर के बाद क्या फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज होता है या नहीं. फिलहाल जो धीमा क्रेज नजर आया है उससे इसके लाइफटाइम बिजनेस के बाद भी यह फ्लॉप साबित हो जायेगी.

BMCM Budget Or Worldwide Box Office

खबरों की माने तो, करीब 275- 300 करोड़ के बजट में बनी बड़े मिया छोटे मिया अभी तक 20 प्रतिशत भी नहीं निकाल पाई है. फिल्म का इण्डिया कलेक्शन अभी मात्र 42 करोड़ हुआ है. उधर वर्ल्डवाइड भी बहुत ज्यादा कमाई नहीं हो रही है. नेट कलेक्शन करीब 75 करोड़ है. तो ग्रॉस कलेक्शन 90 करोड़ तक पहुचा है. फिल्म का कर्जे कम होता जा रहा है, जिससे प्रोड्यसूर को भारी नुकसान होने वाला है.

 

Leave a Comment