आमिर खान इन दिनों अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी फ़िल्में चल नहीं रही तो उन्होंने प्रोडक्शन पर ज्यादा फोकस कर लिया है. इसी बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर गजब तहलका मचा रहा है. सुबह से भयानक वायरल हो रहे वीडियो पर अमीर खान तक भी पहुँच गया जिसके बाद उनको पूरी बात बतानी पड़ी. इसमें वो 15 लाख रुपये अकाउंट में आने को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे थे. आइये बताते हैं पूरा मामला क्या है.
आमिर खान ने 15 लाख अकाउंट में आने पर क्या कह दिया?
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर का एक वीडयो आज काफी हलचल मचा रहा है. इसको लेकर वह सुबह से खबर में बने हुए हैं. है तरफ उनके इस वीडियो की चर्चा हो रही है. जिसे सुनकर एक बार हर कोई हैरान रह गया और किसी को भरोसा नहीं हुआ की आमिर इतनी बाड़ी बात बिना घबराये बोल सकते हैं.
दरअसल आमिर का एक वीडियो वायरल है, इसमें वह ब्लू कलर की टीशर्ट पहने दिख रहे हैं. जिसमे वह 15 लाख वाली बात करते दिख रहे हैं. लेकिन जब आप ध्यान से वीडियो देखेंगे तो पाएंगे की वो बोल कुछ रहे हैं और आवाज कुछ आ रही है. यानी उनके वीडियो पर अलग से वॉइस एडिट करके जोड़ी गई है.
Hamare 15 minutes aur unka 15 lakh yaad rakhna.
jab bhi vote karne Gaye .
Unka Jumla aur hamare awaaz.
Unka Dhokha aur hamare kaam.
Unki takleef aur hamare marham.#AamirKhan pic.twitter.com/SPq3VteSec— HASSAN🔻𝕏 (@HassanSiddiqei) April 15, 2024
जिसमे वह कह रहे हैं- आपको वो 15 लाख अकाउंट में आने वाला जुमला तो याद होगा, तो इस बार स्टार्क रहें सावधान रहे. जागरूक हो जाएँ,. यह वीडियो भयानक वायरल हो गया जो आमिर तक पहुंचा और देखते ही उनकी सुट्टी बत्ती गुल हो गई. जिसके बाद नहे सफाई देनी पड़ी और पूरा सड़क बताया.
आमिर खान ने वीडियो को लेकर केस भी दर्ज करा दिया
इस वीडियो के वायरल होते ही सियासी हलचल तेज हो गई थी, हर कोई सोशल मीडिया पर यह बयान शेयर कर प्रतिक्रिया दे रहा था. कोई उनका इस तरह सच बोलने की बात का समर्थन कर रहा था, तो कोई कह रहा था- अचानक आमिर को यह क्या हो गया. इतना कैसे बदल गए, तो कोई बोला यह फेक लगा रहा है. जो बाद में आमिर ने खुद इसे फेक बताकर सफाई दी.
#AamirKhan has called out a fake video which shows him promoting a #political party. He has reported the matter to several authorities, including filing an FIR.
Read more: https://t.co/OZuEZOHFFS pic.twitter.com/KZaxKHiJPT
— Hindustan Times (@htTweets) April 16, 2024
यही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीर ने इस मामले को लेकर अब केस भी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा- वो किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को स्पोर्ट नहीं करते हैं और न किसी के लिए कैम्पेन करते हैं. यह वीडियो पूरी तरह से फेक है और अब इसे शेयर करने और मेरा वीडियो इस्तेमाल कर एडिट करने वाले रहा हूँ.