पिछले कुछ समय में अपने अलग अंदाज और म्यूजिक की वजह गजब पॉपुलर हो चुके पंजाबी सिंगर एपी डिलोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे तो वह भी फिल्म स्टार्स से लेकर आम लोगों तक को अपने गानों पर झूमा देते हैं. लेकिन अब उनका जो अंदाज सामने आया है उसको देखकर हर कोई आलोचना कर रहा. यह बात है एक लाइव शो की जिसमे परफॉर्म करते करते उन्होंने गिटार को पटककर तोड़ दिया.
AP Dhillon ने Guitar को जमीन पर पटका
जी हां ब्राउन मुंडे गाने से मशहूर हुए सिंगर एपी ढिल्ल्न इन दिनों अपनी एक हरकत से आलोचना का सामना कर रहे है. दरअसल हाल में वह कोचेला में परफॉर्म कर रहे थे. यहां पर उन्होंने बहुत धांसू परफॉर्मेंस दी, साथ ही इस दौरान अपने एक गेस्चर से उन्होने सबका दिल जीता. तो दूसरी तरफ एक दूसरी हरकत ने उनको विवादों में ला दिया है.
यह मामला है जब एपी लाइव परफॉर्म करते करते जो गिटार बजा रहे थे उसको वह स्टेज पर पटक देते हैं. यह देखकर वहां मौजूद फैंस भी हैरान रह जाते हैं. तो उधर अब वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उनकी जमकर आलोचना कर रहा. एक्टर्स से लेकर से लेकर सिंगर उनकी इस गेस्चर पर नाराजगी जता रहे. लोग कह रहे- सिंगर व आर्टिस्ट के लिए उसके इंस्ट्रूमेंट्स सबसे अहम् होते हैं. लेकिन यह हरकत दिल तोड़ने और अपमान वाली है.
#justiceforsidhumoosewala – #APDhillon pays tribute to our late brother #SidhuMoosewala at #coachella #2024@ap.dhillxn @sidhu_moosewala pic.twitter.com/JAJXB4w2tQ
— Reet kaur gill (@ReetGill02) April 16, 2024
एपी ढिल्ल्न ने शो में सिद्धू मूसेवाला के लिए माँगा जस्टिस
आपको बता दें, अमेरिका के कोचेला में हर आर्टिस्ट का परफॉर्म करने का सपना होता है. बड़े बड़े आर्टिस्ट इस म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए पूरा प्रयास और अपनी लाइफ में एक बार परफॉर्म करने का ड्रीम रखते हैं. अब एपी भी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के जस्टिस्ट की आवाज फिर से उठाई. इससे सिद्धू के फैंस और अन्य लोग काफी सराहनीय पहल बता रहे.