गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों चर्चा में बनी हैं. इसकी वजह है उनकी शादी जो जल्द होने वाली है. अभी मेहंदी और हल्दी सेलिब्रेशन चल रहा है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें आरती के साथ उनके होने वाले हस्बेंड और भाई कृष्णा अभिषेक धूम धाम से एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. कुछ फोटो और वीडियो में कृष्णा मजेदार डांस करते दिख रहे हैं.
बहन की मेहंदी में स्टेज पर जमकर नाचे भाई कृष्णा अभिषेक
आपको बता दें, आरती सिंह गोविंदा की भांजी हैं. उनकी शादी जल्द ही होने वाली है, इसकी धूम धाम से तैयार जारी है. इस बीच अभी उनकी मेहंदी सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सामने आई हैं. इसमें वह जमकर एन्जॉय करते और मुस्कुराती दिख रही हैं. आरती स्टेज पर बैठीं मेहंदी लगवा रही हैं,
उधर भाई कृष्णा अभिषेक स्टेज पर बैठे बैठे ही डांस करते दिख रहे. तो वहीं कुछ फोटोज उनके पति के साथ वाली भी सामने आई हैं. यह हल्दी सेलिब्रेशन और मेहंदी की हैं, इनमे आरती अपने पति दीपकं चौहान के साथ मुसकराते हुए पोज दे रही हैं, लाइट पिंक लहंगे में वह खूबसूरत लग रही हैं. अब फैंस इन दोनों को बधाई और शुभकनायें दे रहे हैं.
Krishna Abhishek Dance at his Sister Arti Singh Haldi Ceremony#krushnaabhishek #artisingh #aartisingh #artisinghwedding pic.twitter.com/q2HyHaepPS
— Media Buzz (@brain_bursts_) April 23, 2024
कौन हैं आरती सिंह के पति दीपकं चौहान?
बात करें गोविंदा की भांजी की तो आरती ने एक बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं. दीपक,चौहान एक बिजनेसमैन हैं जिनसे एक दो साल पहले ही आरती की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद आरती और दीपकं एक दूसरे के काफी करीब आ गए. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.