अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा २ का इंतजार करोड़ों लोग कर रहे हैं., फिल्म का ऐसा क्रेज है की ओटीटी वाली कम्पनी से लेकर डिस्ट्रीव्यूटर और टीवी वाले मुँह माँगा पैसा देने को तैयार हैं. इस बीच खबर सामने आई है की पुष्पा ने रिलीज से पहले ही करीब 850 करोड़ रुपये छाप लिए हैं, आइये आपको बताते हैं कहाँ से इतना पैसा रिकवर हो गया और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं.
Pushpa 2 OTT Or TV Rights कितने में सेल हुए?
जाहिर है पुष्पा २ इस साल की महा चर्चित फिल्म है. इसका इंतजार हर वर्ग का दर्शक और देश के कोने कोने में बैठे लोग कर रहे हैं. मेकर्स को भी फिल्म की है का अंदाजा अच्छे है जिसके लिए उन्होंने कंपनियों को फिल्म के राइट्स भारी भरकम फीस देकर सेल किये हैं. डिजिटल के राइट्स यानी ओटीटी नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं.
रिपोर्ट्स की मुताबिक, पुष्पा २ के राइट्स नेटफ्लिक्स ने रिकॉर्ड और ऐतिहासिक 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी डील है. वहीं टीवी राइट्स करीब 80 करोड़ में सेल हुए हैं, इसे जयनातीलाल गढ़ा ने ख़रीदा है. इसके अलावा साऊथ में फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स की प्राइस भी 250 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.
According to reports, #AlluArjun's #Pushpa2TheRule is expected to shatter all the TV SATELLITE right records with 80cr+ deal 💥💥💥
The Pan India Popularity of @alluarjun and Pushpa Brand is working !! pic.twitter.com/WEKFwNsB3x
— CineHub (@Its_CineHub) April 26, 2024
Pushpa 2 Theater Rights or Music Rights
बात करें पुषपा फिल्म के नार्थ में थिएटर राइट्स की यानी हिंदी में तो यहाँ भी अनिल थडानी की कम्पनी ने करीब 200 करोड़ रुपये देकर राइट्स ख़रीदे हैं. इसके आल्वा म्यूजिक के राइट्स भी 35-40 करोड़ रुपये में टी सीरीज ने ख़रीदे हैं. तो इस तरह से नार्थ और साऊथ थिएट्रिकल राइट्स, ओटीटी, म्यूजिक और टीवी राइट्स मिलकर देखें तो फिल्म के प्रोड्यसर को रिलीज से पहले ही 850 करोड़ के करीब प्रॉफिट हो गया है. जबकि फिल्म का बजट महज 220 करोड़ है.