इन दिनों हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म रामायण चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर दर्शक और इंडस्ट्री के सभी लोग काफी नजरें बनाये हुए हैं. जाहिर है यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमे साऊथ से लेकर नार्थ तक के बड़े स्टार्स एक साथ आ रहे हैं. यही नहीं फिल्म रामायण पर बेस्ड है, ऐसे में फिल्म में सभी किरदारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए भी दिग्गज डिजाइनर्स को हायर किया गया है.
पद्मावत और हीरामंडी फिल्म में ड्रेस डिजाइन करने वाले बनाएंगे कॉस्ट्यूम
जी हां इंडस्ट्री के पॉपुलर ट्रेडिशनल ड्रेस डिजाइनर और मेकर को रामायण फिल्म में सभी किरदारों के ड्रेस डिजाइन करने के लिए हायर किया गया है. इनकी इस फिल्म के लिए फीस कितनी है यह खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन दोनों इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर काफी खुश हैं. वो दो नाम कोई और नहीं रिम्पल और हरप्रीत हैं जिनका अपना मशहूर लेबल भी है.
हरप्रीत और रिम्पल काफी पॉपुलर डिजाइनर हैं, वह भव्य और हद से ज्यादा खूबसूरत लहंगे, कुर्ते और ट्रेडिशनल ड्रेस तैयार करने के लिए मशहूर हैं. भंसाली की बड़ी फिल्म हीरामंडी में भी सभी एक्टर्स के ड्रेस इन्ही दोनों ने डिजाइन किये हैं. अब नितेश तिवारी और रामायण फिल्म के मेकर्स ने इन दोनों को राम से लेकर सीता और अन्य सभी किरदारों की ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी उन्ही को दी है.
यह भी पढ़ें: Ramayana Star Cast and Role: हनुमान, राम से लेकर कुंभकरण और रावण तक का रोल फिल्म में कौन कर रहा
रामायण फिल्म स्टार कास्ट, डायरेक्टर, रिलीज डेट और बजट
बात करें फिल्म की, तो इसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, बॉबी देओल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत, विजय सेतुपति समेत कुछ अन्य दिग्गज एक्टर्स फिल्म से जुड़े हैं. रामायण में आने वाले सभी मुख्य पात्र फिल्म में दिखेंगे. नितेश तिवारी फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं और यह तीन पार्ट में बन रही है.
फिल्म का पहला पार्ट 2026 के मिड में आएगा. उधर फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 450 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है. अब देखना होगा यह फिल्म कितने हजार करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती है. दिलचस्प बात यह है की इसमें यश एक्टिंग के साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं.