फिल्म स्टार्स पहले की तरह आज खुलकर अपनी राय या गंभीर मुद्दों पर बोल नहीं पाते हैं. इस बात का खुलासा विद्या बालन ने किया है, जोकि पिछले कुछ साल में देखने को भी मिला है. विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म स्टार्स के पॉलिटिक्स पर न बोलने को लेकर प्रतिक्रिया पूछी. विद्या ने जो जवाब दिया वो अब हर तरफ वायरल है और हलचल मचा रहा है.
फिल्म स्टार्स आज पॉलिटिक्स पर बोलने से घबराते हैं- विद्या
जी हां विद्या जो अपने बेबाक बयान और राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. वह इन दिनों अपनी रोमांटिक फिल्म ‘ दो और दो प्यार’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी फिल्म के प्रोमोशन के दौरान हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने कई बड़े बयान और खुलासे किये. इसमें से एक बयान वो भी था जो फिल्म स्टार्स की पॉलिटिक्स पर अब न बोलने की बात थी.
दरअसल, विद्या युट्यूबर संदीश के साथ बातचीत कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- आज देखिये कोई फिल्म स्टार्स कुछ नहीं बोलता. जो बोलता है उसके पीछे पूरे समर्थक पड़ जाते हैं. उन्होंने बिना काजोल का नाम लिए कहा- देखिये उनके साथ क्या हुआ था, जब उन्होंने किसी दूसरी बात पर प्रतिक्रिया दी थी. विद्या कहती हैं- आज सब घबराये हुए हैं, क्योंकि कब कौन आहत हो जाए पता नहीं. यह माहौल बन गया है, इसलिए सब पॉलिटिक्स पर बोलने से एकदम बचते हैं.
🚨 BREAKING!
Actress Vidya Balan says that Celebrities are scared to voice their opinion and speak on politics.
Vidya Balan slams the atmosphere of fear created by Modi.
Spine 🔥 pic.twitter.com/YVvVBXa76e
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 26, 2024
पढ़ें लिखे नेता को चुनने की बात कहने पर काजोल को मांगनी पड़ी थी माफ़ी
आपको बता दें कुछ समय पहले काजोल काफी विवादों में फंसती नजर आई थीं. उन्होंने किसी इंटरव्यू के दौरान जनरल तौर पर बस यह कहा था- पॉलिटिक्स में हमेशा उस नेता को चुनना चाहिए जो पढ़ा लिखा है, हर तरह की बात समझे और जनतासे जुड़े मुद्दों पर बात करे.
बस फिर क्या था यह बयान देते ही काजोल के पीछे पूरा सोशल मीडिया और भाजपा समर्थक पड़ गए थे. हंगामा ऐसा उठा था की बाद में उन्हें माफ़ी तक मांगनी पड़ी थी. यही नहीं अनुराग कश्यप से लकर ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर तक को भी आलोचना का सामना करना पड़ता है. प्रकाश राज समेत कई अन्य नाम हैं जो पोलिटिक्स अपर खुलकर बोलने के कारन भयानक आलोचना का समाना करते हैं. .