पद्मावत, राम लीला, गंगूबाई के बाद अब भंसाली हीरामंडी लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म भी बेहद भव्य और ग्रैंड नजर आ रही है. वैसे तो संजय लीला भंसाली क फिल्मों की यह ख़ास बात होती है, उसमे विजुअल से लेकर कहानी और कॉस्ट्यूम और फिल्म स्टार्स को भव्य अंदाज में पेस किया जाता है. इस बार उनकी फिल्म के जरिये कई एक्टर्स का सालों बाद कमबैक भी हो रहा है. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के नाम.
मनीषा कोइराला
सबसे पहले बात करते हैं उन ऐक्ट्रेस की जिनका कई साल बाद कमबैक होने जा रहा है. 53 साल की मनीषा जो गुप्त, सौदागर, दिल से और संजू जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं वो अब फिर से जलवा दिखाने आ रही हैं. हालांकि यह फिल्म बड़े परदे पर नहीं सीधा ओटीटी पर आ रही है. लेकिन मनीषा एक दमदार रोल में फिर से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरेंगी.
फरदीन खान
हीरामंडी फिल्म से कमबैक करने वाले दूसरे सबसे चर्चित एक्टर हैं फरदीन खान, जोकि 14 साल बाद किसी फिल्म का हिस्सा बने हैं. जी हां फरदीन जो हे बेबी, ग्रैंड मस्ती जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं. उन्हें अब भंसाली एक दमदार रोल में लेकर वापस आये हैं. उनके हीरामंडी वाले लुक ने दर्शकों का दिल जीता था.
यह भी पढ़ें: कभी Fardeen Khan को देखकर भंसाली ने फिल्म में लेने से कर दिया था मना, 20 साल बाद उन्हें बनाया हीरो
अदिति राव हैदरी
इस लिस्ट में अदिति का भी नाम शामिल है. अदिति पिछले कुछ साल से फिल्मों में नजर नहीं आई थीं. लेकिन अब उनको भी भंसाली ने दमदार रोल देकर अपनी फिल्म से कमबैक कराया है. उनके लुक भी काफी धांसू और इंट्रस्टिंग लग रहा है. बात करें फिल्म की तो यह 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी. इसमें सोनाक्षी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख समेत कुछ अन्य एक्टर्स भी जलवा दिखाने आ रहे हैं.
शेखर सुमन और अध्यन सुमन
हीरामंडी से कमबैक करने वाले फिल्म एक्टर्स की लिस्ट में 54 साल के शेखर सुमन और उनके बेटे अध्यन भी हैं. हीरामंडी के जरिये भंसाली ने शेखर को भी फिल्मों में वापसी कराई है जो कई साल से कहीं गायब से हो गए थे. वह अपने कमबैक से ज्यादा बेटे को भंसाली जैसे दिग्गज डायरेक्टर के साथ फिल्म मिलने पर खुश हैं.