बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika kapoor) हाल ही में लंदन से लौटीं थी और अब उनमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं अब वह लखनऊ के KGMU अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें आइसोलेशन वार्ड (Kanika in Isolation) में रखा गया है. कनिका कपूर पर यह आरोप भी लग रहे हैं कि, उन्होंने एयरपोर्ट पर जांच की प्रक्रिया नहीं पूरी की थी. लंदन से लौटने के बाद वह लखनऊ में अपनी घरवालों के पास आ गई और फिर खुद ही तबियत नासाज लगने पर जांच करवाने गई.
जब कनिका अस्पताल में जांच के लिए गई तो टेस्ट के बाद उनमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं अब उन्हें पूरे परिवार के साथ आइसोलेशन में रखा गया है. इसी बीच अब अस्पताल में भर्ती कनिका ने बताया कि, उन्हें डॉक्टर धमकी दे रहे हैं और वह इस बात से काफी परेशान हैं.
डॉक्टर दे रही धमकी
देश भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच अब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनीका कपूर (kanika kapoor) को भी टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ के केजीएमयू में उनका इलाज चल रहा है, इसी बीच अब एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका का कहना है कि, अस्पताल में उन्हें डॉक्टर धमकी दे रहे हैं. बकौल कनिका-मुझे कुछ भी सुविधा नहीं मिल रही है, खाने को कुछ अच्छा नहीं है. यहाँ तक की पीने को पानी भी नहीं है. मुझे नहीं पता मेरी कैसी जांच होगी. डॉक्टर्स ने मुझे धमकाया है. उन्होंने कहा कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है. तुम बिना जांच कराए भागी हो. मुझे नहीं पता ये बातें कहा से आ रही हैं. अस्पताल में मेरी हेल्प नहीं मुझे धमकाया जा रहा है. मैं क्वारनटीन में हूं.
सोशल मीडिया पर कनिका ने दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
एक तरफ जहां कनीका पर बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है. तो इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सभी बातों को स्पष्ट किया। साथ ही अपने कोरोना पॉजिटिव होने की भी जानकारी दी. कनिका (kanika kapoor) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है, ‘सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण थे, मैंने खुद की जांच कराई और यह Covid 19 पॉजिटिव आया. मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैंने संपर्क साधा है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं.’