एल्विस का नाम फिर से चर्चा में है और इससे उसकी मुश्किल चार गुना बढ़ने वाली है. दरअसल अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है की अब एलवीश के केस में ईडी की एंट्री हो गई है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने युट्यूबर एल्विस के खिलाफ एक गंभीर मामले में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में अब जल्द ही ईडी एल्विस को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
एल्विस के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग केस
जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विस अब ईडी के निशाने पर आ गए हैं. एजेंसी ने युट्यूबर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. यह युट्यूबर की मुश्किलें अब कई गुना बढ़ाने वाला मामला आ गया है. बताया जा रहा है एजेंसी ने अब एल्विस की प्रॉपर्टी, कार कलेक्शन और अन्य मनी ट्रांस्जेकेशन से जुड़े सवाल करने वाली है.
देखना होगा अब क्या ईडी पूछताछ के बाद एल्विस को गिरफ्तार करती है या फिर वह अपनी सफाई में बयान पेश कर लेंगे. हालांकि अभी क्या मामला है यह पूरा साफ नहीं है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के केस में केस रजिस्टर हुआ है जो काफी गंभीर मामला होता है. ईडी ने अगर एक्शन लिया तो एल्विस इस बार लम्बा नप सकता है.
ED has registered a case of money laundering against Elvish Yadav, preparations are being made to send summons for questioning soon. pic.twitter.com/DR9n1pixcz
— IANS (@ians_india) May 4, 2024
एल्विस पर कौन कौन से केस चल रहे?
आपको बता दें, एल्विस पर सं के जहर सप्लाई करने का सबसे गंभीर मामला चल रहा है. इस केस में उनको कुछ दिन की जेल भी हुई थी बाद में कोर्ट से वो जमानत लेकर बाहर आ गया है. उधर मार पिटाई वाला केस भी रजिस्टर है. जो एक अन्य युट्यूबर के साथ किया था. अब ईडी ने तो बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है.