कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला जबरदस्त सुर्ख़ियों में हैं. इसकी वजह है हाल में उनके द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ वारानासी से चुनाव लड़ने का एलान करना. इस खबर को सुनकर सब हैरान हैं. तो उधर अब श्याम ने फिर से एक मजेदार बात कहकर लाइलाइट खींची है. दरअसल श्याम ने चुनाव लड़ने का एलान तो कर दिया है, लेकिन उनका कहना है उनके पास नामांकन भरने के पैसे नहीं हैं. अब उनकी पोस्ट वायरल हो रही है.
मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम बोले- पैसे नहीं तो क्या हुआ
जी हां राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले मशहूर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने माहौल बना रखा है. एक तरफ जहाँ अब तक सयासी पारा गरमाया हुआ था तो उधर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर नाम ने चुनाव में वो भी पीएम मोदी के खिलाफ उतरने का एलान कर सनसनी मचा दी है.
अब हर तरफ उनके ही नाम की चर्चा हो रही है. श्याम का कहना है- उनपर वीडियो बनाने और मिमक्री करने के लिए केस कर दिया गया था, इस बात से वह काफी नाराज थे. अब वह इसलिए पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे. लेकिन उनका कहना है- नामंकन भरने के भी पैसे नहीं हैं.
आपको क्या लगता है कि चुनाव पैसों से ही जीता जाता है ? सोचिए…
और हाँ, मेरे पास पैसे नहीं है लेकिन लड़ने की हिम्मत है, पैसे होते तो ED CBI के डर से दुबका बैठा रहता जैसे सब बैठे है
जब मुझे ज़रूरत पड़ेगी मेरे देश के शुभचिंतक तैयार है 🙏🏽🙂✌🏽 pic.twitter.com/fOLRufRtj4— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 4, 2024
श्याम रंगीला ने ट्वीट कर लिखा- आपको क्या लगता है कि चुनाव पैसों से ही जीता जाता है ? सोचिए…और हाँ, मेरे पास पैसे नहीं है लेकिन लड़ने की हिम्मत है, पैसे होते तो ED CBI के डर से दुबका बैठा रहता जैसे सब बैठे है, मुझे जब जरुरत पड़ेगी तो मेरे शुभचिंतक तैयार हैं. अब उनकी यह पोस्ट दनादन वायरल है जिसपर लोग कमेंट कर रहे.
राहुल जी ने अमेठी सीट छोड़ दी है!
अब क्या वाराणसी में भी कुछ होगा ? #ShyamRangeelaForVaranasi— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 3, 2024
श्याम ने कहा- हो सकता है वाराणसी में भी कोई अपना नामांकन वापस ले ले
चुनाव लड़ने के एलान के बाद से श्याम मजेदार बयान और अपने अंदाज से छाए हुए हैं. वैसे तो वह पहले भी फनी अंदाज और मिमिक्री से सबको लोटपोट कर देते थे, अब वह वाराणस से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह कहते हैं- आजकल तो कब कौन नामांकन वापस ले ले रहा है, पता नहीं हो सकता है वाराणसी से भी कोई वापस ले ले. तो फिर खेल हो जायेगा.