कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर (Kanika kapoor) पर लापरवाही और लोगों को मुसीबत में डालने के आरोप में FIR दर्ज हुई है. जी हां कुछ दिन पहले लंदन से लौटी कनिका ने लखनऊ और कानपुर में अपने घरवालों और दोस्तों संग पार्टी की. इसके बाद थोड़ा नासाज महसूस करने पर डॉक्टर के पास पहुंची तो उनमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
वहीं अब यह बात छुपाने और लोगों को मुसीबत में डालने को लेकर उनपर एक बड़ी मुसीबत (Kanika in Trouble) आ गई है.
योगी सरकार के आदेश के बाद कनिका के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर
जी हां आज पूरा दिन कनिका (Kanika kapoor) के नाम की चर्चा ही होती रही. जाहिर है वह बॉलीवुड की पहली अदाकारा हैं जो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आई हैं. वहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही उनपर कई संगीन आरोप लग रहे हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उनपर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की है. जी हां इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के आला अधिकारियों ने मीटिंग की थी. इसके बाद सिंगर पर आईपीसी धारा 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसे में अब कनीका पर बड़ी मुसीबत आ गई है और वह दोनों तरफ से परेशानी का सामना करने वाली हैं.
जिस एरिये से गुजरी कनिका उसे कर दिया गया बंद
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika kapoor in trouble) को कोरोना हो गया है. वहीं अब उनका लिखने के केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसे में अब इस खबर के सामने के बाद हर कोई हैरान है. वहीं अब अधिकारी सतर्क हो गए हैं और इसके प्रभाव को रोकने के लिए हर उस एरिये को बंद किया जा रहा है जहां-जहां कनीका गई थीं. जी हां जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुकानों से लेकर होटल तक को सैनिटाइज किया जा रहा है और काफी सावधानी बरती जा रही है. वहीं खबर यह भी है कि, कनिका कानपुर भी आई थीं जिसके बाद अब हर उस शख्स का ठेस करवाया जा रहा है जिनके टच में कनिका रही थीं.