कोरोना का प्रभाव तेजी से देश भर में बढ़ रहा है और इसकी वजह से हर कुछ रुक गया है. जी हां फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से लॉक डाउन (Lockdown) हो गई है. ऐसे में अब स्टार्स के अलावा जो अन्य स्टाफ हैं उनको आर्थिक परेशानी भी हो सकती है. इसको देखते हुए टीवी होस्ट और एंकर मनीष पॉल (Manish paul) ने एक सराहनीय कदम उठाया है और अपने स्टाफ को 31 मार्च तक छुट्टी देने के साथ ही उनको एक महीने की एडवांस सैलरी भी दी है.
जाहिर है महाराष्ट्र में कोरोना (Corona in Maharashtra) के मामले काफी अधिक हो गए हैं और इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद है. सभी स्टार्स अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं और घर पर ही पूरा समय व्यतीत कर रहे हैं.
स्टाफ को छुट्टी पर भेजकर एक महीने की दी एडवांस सैलरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त पूरी तरह से शटडाउन सा हो गया है. फिल्मों की शूटिंग से लेकर हर कुछ बंद कर दिया गया है. सभी एहतियात बरत रहे हैं और कोरोना (Corona In India) के प्रभाव से बचने के लिए काफी सावधान हैं. इसी बीच अब जब पूरे मुंबई में सब कुछ बंद है तो इसको देखते हुए टीवी होस्ट मनीष पॉल (Manish paul) ने अपने स्टाफ को भी छुट्टी पर भेज दिया। यही नहीं उन्होंने बताया कि, सभी स्टाफ को एक महीने की एडवांस सैलरी भी दी है जिससे की उनको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
गौरतलब है कि, ऑफिस बॉय एयर अन्य जो भी स्टाफ होते हैं वह डेली बेसिस पर सैलरी लेते हैं. ऐसे में जब सब कुछ बंद हो जायेगा और काम नहीं होगा तो आर्थिक परेशानी हो सकती है. ऐसे में मनीष (Manish paul) ने बताया कि, जो हर पल उनकी मदद और काम में शामिल रहते हैं मैंने अब उनकी मदद के लिए यह फैसला लिया है.