फ़िल्मी करियर डूबने के बाद कंगना ने अपना सियासी सफर शुरू किया है. वह लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और कई दिनों से प्रचार प्रसार के बाद अब वह अपना नामाकंन फॉर्म भरने जा रही हैं. जाहिर है कंगना भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के सबसे मशहूर और दिगज नेता विक्रमादित्य सिंह हैं. ऐसे में देखना होगा की क्या कंगना का सफर शुरू होते ही खत्म हो जायेगा या वह धमाल मचा देंगी.
कंगना मंगलवार को भरेंगी नामंकन फॉर्म
जी हां कंगना पिछले कुछ समय से लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. टिकट मिलने के बाद उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है. अपने क्षेत्र में घूम घूमकर वह जनता से मिल रही हैं और सभा से लेकर रैली और रोड शो लगातार करके जनता से अपने लिए वोट की अपील कर रही हैं.
तो अब कल 14 मई को वो मंडी लोकसभा क्षेत्र में वह अपना नामांकन भरने जा रही हैं. बताया जा रहा है की नामांकन के बाद एक बड़ा रोड शो होगा जिसमे नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. देखना होगा कंगना क्या अपना सियासी सफर जीत के साथ शुरुआत करेंगी या फिर फ़िल्मी करियर की तरह शुरू होते ही राजनीती का अंत हो जायेगा. फ़िलहाल यह पूरी मेहनत कर रही हैं और जमकर प्रचार प्रसार में लगी हैं.
From the Mandi Lok Sabha constituency, BJP candidate Ms. Kangana Ranaut will file her nomination papers tomorrow, i.e., on May 14th.
On this occasion, a massive public meeting will be organized in Mandi.#KanganaRanaut #LokSabhaElections2024 #HimachalPradesh #Mandi… pic.twitter.com/ayGxtGSQ3O
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) May 13, 2024
कंगना ने कहा- चुनाव हारी तो छोड़ दूंगी राजनीति
आपको बता दें, कंगना के सामने विक्रमदित्य चुनाव लड़ रहे हैं, वह हिमाचल के सबसे यंग विधायक और पूर्व सीएम के बेटे हैं. वह लोकल हैं और कंगना तो काफी समय से मुंबई रह रही हैं और उनका जनता से उतना कनेक्ट नहीं है. ऐसे में खुद कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था की अगर वो चुनाव हार गई तो फिर राजनीति छोड़ देंगी और वापस फिल्म इंडस्ट्री में आ जाएँगी.