फिल्म के फेलियर और फ्लॉप होने पर कैसे डील करते हैं Tiger Shroff उन्होंने बता दिया, पढ़ें पूरी खबर

हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने कम समय में गजब पॉपुलेरिटी हासिल की है. उनकी कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड कमाई की और वह बड़े स्टार की लिस्ट में शामिल हुए. लेकिन पिछली कुछ फिल्मों ने कुछ ख़ास नहीं किया,. ऐसे में हाल में टाइगर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने और फेलियर पर कैसा मसहूस करते हैं और वो क्या करते हैं यह बताया.

फिल्म फ्लॉप होने पर कैसे डील करते हैं टाइगर श्रॉफ?

टाइगर श्रॉफ वो एक्टर जिन्होंने हीरोपंती फिल्म से डेब्यू किया और देखते ही देखते वो बाघी और वार जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर स्टार बन गए. लेकिन हाल में उनकी आई दो फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई. हालाँकि एक फिल्म तो अक्षय के साथ थी जो डब्बा गोल हुई.

लेकिन एक एक्शन फिल्म Ganpath भी फ्लॉप हुई जो कृति सैनन के साथ आई थी. ऐसे में इस तरह फ्लॉप होने और फेलियर पर टाइगर श्रॉफ कहते हैं- वो इस चीज को दिल से फील करते हैं क्योंकि इन फिल्मों को बनाने में कई लोगों की मेहनत होती है. साथ ही वह एक्शन स्टार हैं तो फिल्म बनाने में मेंटल, फिजिकल और बॉडी चेलेंज भी होता है. लेकिन वह फेलियर से सीखते हैं और सोचते हैं कहाँ गलती हुई उसके बाद मूव ऑन कर अगली फिल्म के लिए मेहनत करते हैं.

टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्मों के नाम

बात करें टाइगर की अपकमिंग फिल्मों की तो वह Rambo, Baaghi 4 और Singham Again में कैमियो रोल में दिखेंगे. इसके अलावा एक दो अन्य फिल्म हैं जिनकी तैयारी हो रही है. यानी इस साल और अगले साल टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और धाकड़ अंदाज से फिर धूम मचाने आ रहे हैं.

Leave a Comment