CAA के खिलाफ पिछले करीब 100 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग़ (Shaheen bagh) में चल रहा प्रदर्शन खत्म करवा लिया गया है. जी हां दिल्ली पुलिस ने आज आख़िरकार वहां मौजूद लोगों को हटवा दिया है, साथ ही इस दौरान जो विरोध कर रहे थे उनको गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जा रहा है कि, पुलिस (Delhi police cleared Shaheen bagh) ने कई महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
जाहिर है शाहीन बाग़ में पिछले काफी समय से महिलायें एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रही थीं. वहीं जब देश भर में लोग कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए घरों में बैठे है, तब भी वहां प्रदर्शन जारी था. लेकिन अब आज पुलिस (Police vaccate protesters) ने सभी को वहां से हटा दिया और जगह खाली करवा दी है.
101 दिन बाद खाली हुआ शाहीन बाग, कई हिरासत में लिए गए
जी हां राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen bagh empty) में पिछले लंबे समय से चल रहा धरना प्रदर्शन (Delhi police vaccate protesters) आखिरकार खत्म हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आज शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाकर जगह खाली करवा दी है. साथ ही इस दौरान पुलिस का विरोध करने वालों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि पुलिस ने बताया कि, कई लोगों ने उनकी बात मानकर जगह खाली की, लेकि कुछ लोग विरोध कर रहे थे. बहरहाल अब आख़िरकार पिछले करीब 100 दिनों से अधिक समय से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त करवा दिया गया है.
कुल 9 लोग हिरसत में लिए गए
इस खबर के सामने आते ही अब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. यही नहीं #shaheenbaghEmpty ट्रेंड भी कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदर्शन खत्म कराया गया. शाहीन बाग से कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए. जिसमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष है. दिल्ली में कर्फ्यू और सेक्शन 144 को देखते हुए कार्रवाई की गई. आवश्यक वस्तुओं और इमेरजेंसी वाहनों के आवागमन में दिक्कत न हो इसलिए कार्रवाई हुई.