दुनिया भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब एक और दुखद खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि, उत्तरी प्रशांत सागर में भयानक भूकंप (Powerful earthquake) ने झटका महसूस किया गया है. यही नहीं इसको देखते हुए अब रशिया में सुनामी (Tsunami alert in Russia) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
जी हां रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, रशिया के कुरली आइसलैंड में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है जिससे अब सुनामी है का अलर्ट (Tsunami alert in russia) जारी कर दिया गया है.
भयानक भूकंप ने उत्तरी प्रशांत सागर में दी दस्तक
दुनिया महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से झूझ रही है. इसी बीच अब बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी प्रशांत सागर में भयानक भूकंप (Earthquake in North pacific) ने दस्तक दी है. इसकी तीव्रता 7.5 बताई जा रही है. यही नहीं इसका असर रशिया के कुरली आइसलैंड पर भी पड़ा है जिसको लेकर अब सुनामी का अलर्ट (Tsunami alert in russia) जारी कर दिया गया है.
टेलीग्राफ, द गार्डियन और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस भरी तीव्रता वाले भूकंप के बाद रूस के सुदूर पूर्वी कुरील द्वीपसमूह पर करीबी समुद्र तटों के लिए सुनामी की चेतावनी (Tsunami alert in russia) जारी की गयी है। हवाई में सुनामी की आशंका को लेकर निगरानी रखी जा रही है। अमेरिका भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार जापान के उत्तर में स्थित कुरील में 219 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित सेवेरो में भूकंप का झटका महसूस किया गया। ऐसे में अब लोग इस भयानक भूकंप के झटके के बाद लोग मजबूरन घरों से बाहर निकलने को तैयार हैं.