मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी थिएटर में धमाल मचा रही है. छोटे बजट और छोटी स्टार कास्ट के बाद भी यह अच्छा परफॉर्म कर रही है. शुरुआत के तीन दिन काफी शानदार रहा, लेकिन अब वीक डेज में आते ही कलेक्शन थोड़ा कम हो गया है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को कितना बिजनेस किया है.
Bhaiyaa Ji Collection Day 4 कितना हुआ है?
बंदा फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अपूर्व सिंह किर्की एक बार फिर मनोज बाजपेयी के साथ आये हैं. इस बार उन्होंने मनोज को एक गैंगस्टर के रोल में पेश किया जिसमे उनका स्वैग और धाकड़ लुक देख फैंस दीवाने हो गए. हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना धमाल नहीं मचा रही. लेकन छोटी स्टार कास्ट के बाद भी शानदार रिस्पॉन्स है.
फिल्म से जिस प्रकार की उम्मीद थी उससे अच्छा ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है. शुरूआती तीन दिन यानी ओपंनग वीक में फिल्म ने 6 करोड़ के करीब का बिजनेस किया था. अब सोमवार को फिल्म की कमाई लुढ़कर 90 लाख के करीब आ पहुंची है. फिल्म का सैटरडे और संडे कलेक्शन करीब 4 करोड़ रहा था.
https://twitter.com/Tutejajoginder/status/1795346142332686496
बता दें, मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को सबसे ज्यादा बिहार और यूपी में पसंद किया जा रहा है. मेट्रो सेंटर में फिल्म उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. हालांकि मनोज की पिछली थिएट्रिकल रिलीज के मुकाबले तो भैया जी फिल्म काफी शानदार कर रही है. धीमे धीमे ही फिल्म 15-20 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.