बॉलीवुड के भाईजान सलमान (Salman Khan) हर वक्त जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर वह लोगों के मसीहा बनकर आगे आये हैं और देश में चल रही भयानक परेशानी के बीच महादान करने का फैसला लिया है. जी हां देश भर में जारी लॉक डाउन (Lock down) के बीच आर्थिक परेशानी से झूझ रहे लोगों की मदद के लिए सलमान ने अकेले ही जिम्मेदारी उठा ली है. बॉलीवुड के सुलतान ने फिल्म फेडरेशन से जुड़े 25 हजार मजदूरों और वर्कर्स की जिम्मेदारी खुद उठा ली है.
जी हां हर बार की तरह लोगों की मदद की जब बात आई तो बॉलीवुड के सुलतान (Sultan of Bollywood) ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई। सभी वर्कर्स और मजदूरों की पूरी मदद करने का जिम्मा अकेले ही सलमान ने उठा लिया है.
सलमान खान ने किया महादान
संकट की घड़ी में मसीहा बनकर सामने आय बॉलीवुड के भाईजान (Salman Khan) ने बड़ा कदम उठाया है. जाहिर है इन दिनों देश में लोग कोरोना वायरस जैसे महामारी से झूझ रहे हैं और इससे उभर पाने के लिए लोगों की मदद का इंतजार कर रहे हैं. बड़े उद्योगपति से लेकर फिल्म स्टार्स जहां 2 करोड़ 10 करोड़ आदि दान कर रहे हैं, इसी बीच अब जरुरत मंद लोगों के लिए सलमान मसीहा बनकर आगे आये हैं. जी हां सलमान ने अकेले ही फिल्म फेडरेशन से जुड़े सभी 25 हजार वर्कर्स और मजदूरों की पूरी जिम्मेदारी खुद उठा ली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि, वह जानते थे कि अगर उन लोगों की मदद के लिए कोई कदम बढ़ाएगा तो वह सिर्फ भाईजान ही होंगे।
वहीं अब सलमान के इस नेक कदम और महादान की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें असली बिग बॉस बताया है. टीवी के बड़े पत्रकार राजदीप ने ट्वीट करते हुए लिखा- सलमान के लिए तालियां.. 25 हजार वर्कर्स के खाते में पैसा डालने के साथ ही खाने और रहने की व्यवस्था करने वाले सलमान.. असल मायने में बिग बॉस हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई सलमान की तारीफ़ करता नजर आ रहा है.