भाईजान सलमान (Real Big Boss Salman) जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे में अब देश में इन दिनों इस संकट की घड़ी में भी वह लोगों के मसीहा बनकर आगे आये हैं. जी हां देश भर में जारी लॉक डाउन (Lockdown) के बीच आर्थिक परेशानी से झूझ रहे लोगों की मदद के लिए सलमान ने अकेले ही पूरी जिम्मेदारी उठा ली है. सलमान द्वारा किए गए इस महादान के बाद हर कोई उनकी दरियादिली की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.
आम लोगों के साथ ही बड़े-बड़े लोग भी भाईजान द्वारा उठाये गए इस कदम से गदगद हो उठे हैं. इस कड़ी में देश के जाने माने टीवी पत्रकार राजदीप (Rajdeep sardesai) ने भी भाईजान की तारीफ करते हुए उन्हें असली बिग बॉस बताया है.
संकट की घड़ी में मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए सलमान
बड़े दिल वाले और जरूरतमंद की मदद को हर पल तैयार रहने वाले भाईजान ने एक बार फिर अपना दिल खोला है. जी हां संकट की घड़ी में मदजूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आय बॉलीवुड के भाईजान (Bhaijan of Bollywood) ने बड़ा कदम उठाया है. सलमान ने अकेले ही फिल्म फेडरेशन से जुड़े सभी 25 हजार वर्कर्स और मजदूरों की पूरी जिम्मेदारी खुद उठा ली है.
वहीं अब सलमान के इस नेक कदम और महादान की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें असली बिग बॉस (Real Big Boss) बताया है. टीवी के बड़े पत्रकार राजदीप ने ट्वीट करते हुए लिखा- सलमान के लिए तालियां.. 25 हजार वर्कर्स के खाते में पैसा डालने के साथ ही खाने और रहने की व्यवस्था करने वाले सलमान.. असल मायने में बिग बॉस हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई सलमान की तारीफ़ करता नजर आ रहा है.