Raveena Tandon Rash Driving मामले में आया नया टिवस्ट, CCTV फुटेज मिल गया और सच्चाई पता चल गई!

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन जबरदस्त चर्चा में हैं. उनकी कार के ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का आरोप लगा. जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. पहले उनपर रैश ड्राइविंग अरु मारपीट के जो आरोप लग रहे थे वो अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद नया मामला नजर आ रहा. तो आइये आपको बताते हैं वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज में क्या देखने को मिला है.

रवीना टंडन की कार से किसी को टक्कर नहीं लगी थी?

पुणे पोर्श रैश ड्राइविंग मामले के बाद अब रवीना टंडन रैश ड्राइविंग मामला हलचल मचा रहा है. पहले ऐसा कहा जा रहा था रवीना के ड्राइवर ने गलत गाडी चलाई और पार्क करते समय बुजुर्ग महिला को चोट पहँचाई थी. इसके बाद वहां मौजूद पब्लिक ने रवीना के ड्राइवर की पिटाई कर दी थी.

लेकिन अब जो सीसीटीवी फुटेज (Raveena Tandon Car CCTV) सामने आया है उसमे ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल पा रहा है. फुटेज में देखा जा सकता है कार सड़क पर जा रही महिलाओं के पास से गुजरती है, लेकिन उसे किसी को नहीं लगती है. लेकिन जो वीडियो पहले साणे आया उसमे आप देख सकते हैं पब्लिक जोर जोर से चिल्लाते हुए रवीना के से भड़ने और चोट पहुंचने का आरोप लगा रही है. इस वायरल वीडियो में रवीना कहती नजर आ रही हैं- ड्रावर को छोड़ दो उसकी कोई गलती नहीं है.

वहीं इस मामले (Raveena Tandon Rash Drivng Case) पर डीसीपी का कहना है- न ड्राइवर नशे में था और न रवीना की कार से चोट लगने की बात सामने आई है. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा की दोनों पक्षं में से किसी ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. न रवीना ने और न उन्होंने जिन्होंने रैश ड्राविंग का आरोप लगाया.

Leave a Comment