Election Results: काउंटिंग के बीच कुल देवी के दर्शन करने पहुंची Kangana Ranaut, जाने उनकी सीट का हाल

आज देश भर में सबकी नजरें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर लगी हैं. इस बार चुनाव में कई फिल्म स्टार्स ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी. इसमें कंगना रनौत से लेकर टीवी एक्टर अरुण गोविल समेत कुछ अन्य लोग शामिल थे. कंगना और अरुण दोनों ही भाजपा के टिकट पर चुनाव् मैदान में उतरे थे. अब इधर वोटों की काउंटिंग हो रही है तो उधर कंगना सुबह सुबह अपनी कुल देवी के दर्शन करने पहुंची.

काउंटिंग शुरू होते ही कंगना पहंची कुल देवी के दर्शन करने

जी हां आज देश में बदलाव की लहर के बीच कंगना रनौत अपनी सीट से बढ़त बनाये हुए नजर आ रही हैं. उधर जहाँ इण्डिया गठबंधन भाजपा गठंधन से आगे चल रहा है. तो इधर कंगना ने अपनी सीट पर कमाल कर दिखाया है. काउंटिंग के बीच कंगना सुबह सुबह उठाकर माता के दर्शन करने अपने कुल देवी के स्थान पर पहुंची.

इस दौरान उन्होंने माता के दर्शन किये और आरती करके अपनी जीत की प्राथना की. अब ऐसा लग रहा माता जी का आशीर्वाद कंगना को मिल रहा है. वह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट (Mandi LoksabhaSeat Result) से चुनावी मैदान में थीं. अभी तक जो शुरुआती रुझान और आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमे कंगना 40 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

आपको बता दें, मंडी लोकसभा सीट (Kangana Vs Vikramaditya Singh) से कंगना भाजपा के टिकट पर तो उधर कांग्रेस के टिकट पर विक्रमादित्य सिंह मैदान में थे. लेकिन अब कंगना जो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं वो विक्रमादित्य से आगे चलती नजर आ रही हैं. बता दे, कंगना के लिए नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसके अलावा सीएम योगी ने भी धुआंधार रैली और प्रचार की थी.

Leave a Comment