लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है. सबकी निगाहें चुनाव के नतीजों पर लगी हैं. तो राजनेताओं के साथ इस बार कुछ फिल्म स्टार्स भी मैदान में थे. अब इनकी भी जीत और हार पर जनता की नजरें बनी हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं हेमा मालिनी से लेकर कंगना और शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर टीवी एक्टर अरुण गोविल और अन्य एक्टर्स का रिजल्ट में क्या हाल दिख रहा है.
हेमा मालिनी
सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की जहाँ पर तीन लोग चुनाव मैदान में थे. इसमें हेमा मालिनी भी एक बड़ा नाम हैं. हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में रहती हैं. वह पिछले दो बार से जीत रही हैं. इस बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव में थीं. अब जो रुझान अब तक सामने आये हैं उसमे हेमा मालिनी काफी आगे चल रही हैं. यानी उनकी एक बार फिर से जीत हो सकती है.
अरुण गोविल
टीवी के रामायण सीरियल में प्रभु राम का रोल करने वाले अरुण गोविल भी इस बार चुनावी मैदान में थे. अरुण गोविल मेरठ सीट से लड़ रहे थे और उनकी सीट पर मामला फंसा हुआ है. शुरुआत में तो अरुण काफी पीछे हो गए थे, 1 बजे के बाद वो 1400 वोट से बढ़त बना चुके हैं.
रवि किशन
भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन इस बार भी सीएम योगी के गोरखपुर से मैदान में थे. अब रवि किशन भी काफी आगे चल रहे हैं. यानी रवि किशन फिर से इस बार लोकसभा सीट जीत सकते हैं.
कंगना रनौत
अब बात करते हैं, सबसे हॉट सीट मंडी लोकसभा की जहाँ कंगना रनौत चुनावी मैदान में हैं. पहली बार राजनीती में आई कंगना पहला चुनाव ही जीतती हुई नजर आ रही हैं. जी हां मंडी सीट से कंगना लगातार बढ़त बनाये हुए हैं, ऐसा लग रहा है वह चुनाव जीत सकती हैं.
यह भी पढ़ें: जाने कितने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं Kangana Ranaut, कैश और गाड़ी कितनी हैं वो भी जानिए
शत्रुहन सिन्हा
बंगाल की आसनसोल सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघन सिन्हा भी बढ़त बनाये हुए हैं. वह भी बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं. वह पिछली बार भी इस सीट से भारी मतों से जीते थे.
मनोज तिवारी
तो दिल्ली की नार्थ ईस्ट सीट से चुनाव मैदान में फिर से आये मनोज तिवारी का खेल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कन्हैया कुमार पहली बार चुनाव लड़कर ही मनोज तिवारी को हरा देंगे. हालांकि इस सीट पर भी मामला फंसा हुआ है और बार बार आंकड़े बदल रहे हैं. कभी कन्हैया आगे हो जा रहे, तो कभी मनोज. फ़ाइनल नतीजे ही सब कुछ साफ कर पाएंगे.