कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर पाती जितना वो ओटीटी पर रिकॉर्ड बना देती हैं. इस साल ऐसी ही कुछ छोटी फिल्म आई जिन्होंने शानदार परफॉर्मेंस देकर सबको चौंका दिया. तो अब यह ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड बना रही हैं. जिसके आगे रणबीर की एनिमल, शाहरुख़ और रितिक की फिल्म भी पीछे रह गई हैं. आइये आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म.
Lapataa Ladies
जी हां नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म में नंबर वन पर लापता लेडीज है. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को अब नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा 17 मिलियन (Lapataa Ladies Views Count) व्यूज हासिल हो चुके हैं. यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
Shaitaan
नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी हिंदी फिल्म में अजय देवगन की शैतान फिल्म ने जगह बनाई है. इस फिल्म को 14.8 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी करीब 150 करोड़ का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया था.
Crew
तीसरे नंबर पर है करीना, कृति और तब्बू स्टारर फिल्म क्रू जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धूम मचाई थी. इसको नेटफ्लिक्स पर 14.3 मिलियन लोगों ने देखा है. यानी इस फिल्म ने भी रणबीर की एनिमल और शाहरुख़ की डंकी को मात दे दी है.
यह भी पढ़ें: BMCM OTT Date: जाने बॉक्स ऑफिस पर महा फ्लॉप होने वाली अक्षय की फिल्म कौन से OTT पर और कब आ रही है
Fighter
लिस्ट में चौथे नंबर पर है रितिक और दीपिका की फाइटर फिल्म, जिसे अब तक 14 मिलियन (Fighter Movie Viewership on Netflix) लोगों ने देखा है. पहले यह फिल्म नंबर वन पर थी, लेकिन लापता लेडीज, शैतान और क्रू की रिलीज के बाद यह पीछे हो गई है.
Animal
लिस्ट में पांचवे नंबर पर है रणबीर कपूर की सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 13.6 मिलियन लोगों ने देखा है. इसके बाद छठे नंबर पर शाहरुख़ की डंकी फिल्म है जिसे 10 मिलियन लोगों ने देखा है. यानी आमिर के प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज ने सबको मात देकर नंबर वन स्पॉट हासिल कर लिया.