टीवीएफ की मशहूर वेब सीरीज कोटा फैक्टरी का सीजन ३ जल्द आने वाला है. अब मेकर्स ने इस शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमे एक बार से जीतू भैया उर्फ़ जितेंद्र कुमार टीचर बनकर बच्चों का भविष्य बनाने आ रहे हैं. साथ ही शो में फिर से कोचंग के व्यापार बन चुके कोटा का खुलासा भी इसमें होता नजर आ रहा है. आइये आपको बताते हैं शो कब और कहाँ देखने को मिलेगा.
Kota Factory ३ के ट्रेलर में क्या दिखाया गया?
प्रतिष मेहता के डायरेक्शन में बना मशहूर शो कोटा फैक्टरी फिर से कोचिंग चलाने वाले व्यापार का खुलासा कर रहा है. साथ ही यह दिखाया गया है की कैसे बच्चे संघर्ष करते हुए यहाँ पहुंचते हैं और फिर एक्जाम पास न होने पर बेहद मायूस हो जाते हैं. जीतू भैया जो जितेंद्र कुमार ने निभाया वह कोटाकि एक कॉन्ग सेंटर के टीचर हैं.
वह बच्चों के भाव और उनकी परेशानी को भी समझते हैं और साथ में उनकी एग्जाम की तैयार भी पूरी शिद्दत से कराते हैं. इस शो में बच्चों के संघर्ष, मेहनत, सफलता की जर्नी दिखाई गई है. साथ ही जीवन की सच्चाई को ब्यान करती है की कैसे कोचिंग सेंटर वाले खुद को बड़ा बताकर और ज्यादा स्टूडेंट पास करने का दावा करके मोटी फीस वसूलते हैं और एक बैच में हजारों स्टूडेंट्स भरकर पढ़ाई कराते हैं.
आपको बता दें, यह शो टीवीएफ द्वारा बनाया गया है. लेकिन नेटफ्लिक्स पर आएगा. इस बार टीवीएफ और नेटफ्लिक्स के बीच टाई अप हुआ है. यह शो 20 जून से आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरुरी है.
देखें Kota Factory 3 Trailer: