एक तरफ जहां दुनिया भर में लोग कोरोना वायरस (Corona virus) से झूझ रहे हैं और डर में जी रहे है. वहीं चीन में एक बार फिर चमगादड़, कुत्ते और खरगोश के मां’स (Meat shops) की बिक्री शरू हो गई है. चीन के जिस शहर से कोरोना निकला वहां पर लोग एक बार फिर कुत्ते और चमगादड़ का मां’स खाने लगे हैं. ऐसे में यह कितना शर्मनाक है कि जिस देश से निकला महामारी का रूप ले चुका वायरस पूरे दुनिया भर में फ़ैल गया है. लेकिन वहां पर इसका प्रकोप कम होते ही लोग जश्न मना रहे हैं.
ऐसे में अब इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई चीन पर गुस्सा जाहिर कर रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena tandon) ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए चीन के लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है.
वुहान में शुरू हुई कुत्ते और चमगादड़ के मां’स की बिक्री
जिस देश से भयानक कोरोना वायरस निकला वहां पर लोग अब एक बार फिर जश्न मना रहे हैं. जी हां रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमे बताया जा रहा है कि, चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के प्रकोप कम होने के बाद अब फिर लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वुहान समेत कई शहरों में मीट शॉप (Meat shops) फिर से खुल गई हैं और लोगों ने फिर कुत्ते, चमगादड़, खरगोश समेत अन्य तरह के मां’स खाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि, वहां पर सभी मीट शॉप खुल गई हैं और एक धड़ल्ले से हर तरह के मां’स का लोगों ने सेवन शुरू कर दिया है.’
इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है और चीन के लोगों पर भड़क उठे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena tandon) ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। रवीना ने लिखा- इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की ओर रुख किया है. चीन दुनिया में पशु दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है.