देश भर में इन दिनों कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन (Lockdown) किया गया है. इस दौरान कई लोगों को मुसीबतों और परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. लेकिन इन सब के बीच अब हर कोई जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है. अलग-अलग शहरों से तस्वीरें सामने आ रही प्रशासन के साथ ही समाजसेवी लोग भी लॉक डाउन (Lock down) के दौरान मजदूरों और असहाय लोगों तक भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी फोटो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही हैं जिसमे खाने के पैक्ट्स (PM Modi Photo on Food packets ) पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी नजर आई. इसको लेकर अब कमाल राशिद खान (KRK) ने नाराजगी जताई है.
जी हां कमाल राशिद ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और कमल छपी खाने के पैक्टस (Food packets) वाली तस्वीर शेयर कर इस संकट में की घड़ी में भी प्रचार करने को लेकर नेताओं पर नाराजगी जताई।
KRK ने कहा-मदद के नाम पर पब्लिसिट कर रहे नेता
भारत सरकार ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया था. लेकिन इस प्रक्रिया के बाद देश के अलग-अलग- अलग शहरों से बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई. लॉक डाउन के बाद डेली वेज वर्कर्स (Daily wage workers) और मजदूरों के सामने एक भारी संकट खड़ा हो गया आर्थिक तंगी के साथ ही भोजन की व्यवस्था को लेकर भी वतथित नजर आये. लेकिन इन सब की मदद प्रदेश सरकारें और प्रशासन मिलकर हर संभव मदद पहुंचा रहा है.
आम लोग भी इस संकट की घडी में जरूरतमंद लोगों तक खाने की व्यवस्था करवा रहे हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया (social media) पर कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमे खाने के पैकेट्स में पीएम मोदी (PM Modi photo on Food packets) और कमल की फोटो छपी दिखी। इसको लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई और ऐसे समय में भी नेताओं द्वारा प्रचार किए जाने की बात को लेकर गुस्सा हुए. इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamal rashid khan) ने भी यह फोटो ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. KRK ने लिखा- ये #Corona को लेकर सरकार की गंभीरता है? प्रचार का समय है? मतलब आप अपनी सत्ता और कुर्सी की राजनीति के लिए 130 करोड़ भारतीयों का मजाक बना रहे हैं. वहीं अब कमाल के इस ट्वीट पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह काफी चर्चा में बना हुआ है.