देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे लोग हैं जिनके सामने लॉक डाउन (Lock Down) के बाद एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लेकिन इन लोगों की मदद के लिए लगातार कदम बढ़ रहे हैं. जी हां बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान (Salman Khan) द्वारा की गई पहल के बाद अब उनको फॉलो करते हुए कई स्टार लोगों के खाने और अन्य जरुरी चीजों में मदद को आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में अब शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) ने भी जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है.
सलमान की राह चले शाहरुख़ ने भी उठाया जरूरतमंदों की मदद का जिम्मा
जी हां भाईजान (Bhaijan) के द्वारा 25 हजार मजदूरों की पूरी मदद का जिम्मा उठाने के बाद अब उनको फॉलो करते हुए कई स्टार ऐसी पहल कर रहे हैं.
इस कड़ी में अब बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) भी आ गए हैं और उन्होंने भी जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी चीजों के लिए भी मदद करने का जिम्मा उठाया है. बता दें कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध कराने और एसिड सर्वाइवर की सहायता करने का भी संकल्प लिया है. यही नहीं, इसके साथ ही शाहरुख़ ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सीएम रिलीफ फंड में भी दान करने का फैसला किया है.